Gorakhpur News: गोरखपुर में पशु तस्करों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई,तीन गिरफ्तार,एक घायल

Gorakhpur
oi-Punitkumar Srivastava
गोरखपुर,5सितंबर: बेखौफ पुलिस तस्करों पर गोरखपुर पुलिस ने सोमवार सुबह कड़ी कार्रवाई की।जिसमें तीन पशुतस्करों को गिरफ्तार किया गया।मुठभेड़ में एक तस्कर को गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। चौरी चौरा पुलिस ने इन तस्करों को सोनबरसा में घेर लिया। पुलिस पर फायरिंग कर तस्कर भागने का प्रयास कर रहे थे।पुलिस ने उन पर कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लग गई।तस्करों के पास से तमंचा,बोलेरा,पिकअप भी बरामद किया गया है।पिछले कई माह से पशु तस्कर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह चौरी-चौरा पुलिस को कुशीनगर से पशु तस्करों के आने की सूचना मिली।पशु तस्करों की गाड़ी आते देख पुलिस ने पीछा करना शुरु कर दिया। पीछा करने पर तस्कारों ने पथराव और फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बांसडीला पाण्डेय गांव निवासी हरेंद्र यादव के दाएं पैर में गोली लग गई। जिसे पुलिस ने तमंचा के साथ दबोच लिया। हरेंद्र के घायल होने पर गाड़ी छोड़कर भाग रहे उसके गांव के रहने वाले गौतम गौड़ और देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी अखिलेश चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
Gorakhpur News: गोरखपुर में तेजी से बढ़ रहा नदियों का जलस्तर,प्रशासन एलर्ट
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया की सोमवार की भोर में सूचना मिली की पिकअप सवार पशु तस्कर कुशीनगर से शहर की तरफ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर चौरी चौरा पुलिस सतर्क हो गई। थानेदार और सोनबरसा चौकी प्रभारी ने तस्कारों की पिकअप को डुमरी तिराहा पर घेर लिया। घेराबंदी तोड़कर तस्कर मंसूरवा गांव की तरफ भागे।कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
English summary
Gorakhpur Police Caught three Animal Smuggler,one injured
Story first published: Monday, September 5, 2022, 11:05 [IST]