ट्रेंडिंगस्लाइडर

MP में शिवराज के मंत्रियों में अंतर्कलह: इस मंत्री की शिकायत लेकर CM से मिले गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह, इस्तीफे की दी चेतावनी

भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पहले भाजपा नेताओं के बीच खींचतान खुलकर सामने आने लगी है. शिवराज कैबिनेट बैठक के बाद राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया और सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे. इस बैठक में इन लोगों ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत की. इन लोगों का कहना था कि भूपेंद्र सिंह ऐसे लोगों को पनाह दे रहे हैं, जो उनके खिलाफ हैं. इसके अलावा सागर में भूपेंद्र से बिना पूछे कोई काम नहीं हो रहा है.

मंत्रियों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी

सूत्रों के मुताबिक इस बातचीत के दौरान हालात यहां तक पहुंच गए कि भूपेंद्र सिंह से नाराज गुट ने मुख्यमंत्री से यहां तक कह दिया कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो वे सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे. मुख्यमंत्री ने काफी देर तक भार्गव और राजपूत की शिकायतों को ध्यान से सुना. इस दौरान किसी को कमरे में प्रवेश नहीं करने दिया गया. शिकायतों को सुनने के बाद सीएम ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर बात करेंगे. आक्रोशित गुट का कहना है कि वे लंबे समय से इस मुद्दे को उठाते रहे हैं. लेकिन जब उन पर ध्यान नहीं दिया गया तो उन्होंने एक साथ मुख्यमंत्री से बात की.

MP सियासत: आखिर सिंधिया ने भरे मंच में हाथ जोड़कर क्यों मागी माफी, जानिए क्यों कहा मुझे क्षमा करें ?

शिकायतों का समाधान नहीं हुआ तो वे दिल्ली भी जाएंगे

सीएम से मुलाकात के बाद मंत्रियों के इस समूह ने बीजेपी के प्रदेश संगठन महासचिव हितानंद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मुलाकात की. इस दौरान इन लोगों ने दोनों नेताओं को संगठन व कार्यकर्ताओं के दबाव में काम करने की जानकारी दी. बुधवार को इन लोगों का बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश से मुलाकात का कार्यक्रम है. इस गुट का कहना है कि अगर उनकी शिकायतों का समाधान नहीं हुआ तो वे दिल्ली भी जाएंगे.

अनूपपुर में MP-CG टाइम्स की खबर का असर ! रंगीन मिजाज BJP नेताओं की पार्टी से छुट्टी, खबर के बाद हटाए गए गौतम और तिवारी, क्या शहडोल SEX रैकेट ले डूबा ?

सीएम के साथ मुलाकात की भ्रामक खबरें फैली- मंत्री गोपाल

हालांकि अब पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह की शिकायत की खबरों का खंडन किया है. मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हम मुख्यमंत्री शिवराज से संगठनात्मक और आकांक्षी विधानसभा सीटों के संबंध में मिले थे. सीएम के साथ मुलाकात को भ्रामक रूप से प्रचारित किया जा रहा है. मैं सभी को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं बीजेपी का संस्थापक सदस्य हूं. मैंने एक बच्चे की तरह अपनी मां की यानी पार्टी की सेवा की है. इसलिए किसी को शंका नहीं होनी चाहिए.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button