Gold Silver Investment: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए किस रेट में बिक रहे जेवरात ?
Gold Silver Investment: आज 26 दिसंबर को सोने और चांदी के वायदा बाजार भाव में तेजी देखने को मिल रही है। सोना करीब 347 रुपए महंगा होकर 76 हजार 521 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला। चांदी 315 रुपए की तेजी के साथ 89 हजार 357 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
एमसीएक्स पर सोने और चांदी का ताजा हाल
Gold Silver Investment: आज 5 फरवरी के लिए सोने की वायदा डिलीवरी 76 हजार 521 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुली। दोपहर 12 बजे तक 64 हजार 966 लाख रुपए के सोने के ऑर्डर बुक हो चुके हैं।
Gold Silver Investment: साथ ही 4 अप्रैल के लिए सोने की वायदा डिलीवरी 77 हजार 193 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुली। खबर लिखे जाने तक सोने के 1 हजार 920 लॉट का कारोबार हो चुका था, जिसकी कीमत 3 हजार 476 लाख रुपए है।
Gold Silver Investment: मल्टी कमोडिटी मार्केट में 5 मार्च की चांदी 315 रुपए बढ़कर 89 हजार 610 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली। 89 हजार 537 के निचले स्तर पर कारोबार कर रही है।
Gold Silver Investment: वहीं 5 मई की चांदी 368 रुपए बढ़कर 91 हजार 264 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली। 91 हजार 489 पर बिजनेस कर रही है।
इस रेट पर बंद हुआ सोना
Gold Silver Investment: इससे पहले 24 दिसंबर को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 5 फरवरी डिलीवरी वाला सोना 76 हजार 270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था, जबकि 5 अप्रैल वायदा डिलीवरी वाला सोना 76 हजार 937 रुपए प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था।
Gold Silver Investment: आखिरी कारोबारी सत्र में 5 मार्च 2025 वायदा वाली चांदी 89 हजार 326 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। साथ ही 5 मई 2025 वायदा वाली चांदी 91 हजार 065 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS