गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में देवभोग के मुख्य चौराहे पर स्थित कपड़ा और आभूषण व्यवसायी प्रसन्न तायल के सूने घर में चोरों ने धावा बोलकर 5.50 लाख रुपये नकद और 9.65 लाख रुपये के सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. पूरा परिवार 24 फरवरी से रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में गया हुआ था.
Gold jewelery found in businessman house in Gariaband: सोमवार को प्रसन्न तायल दोपहर में घर लौटे तो कमरे का ताला टूटा हुआ पाया। बड़े बेटे मनीष के कमरे का फर्श भी टूटा हुआ दिखा। अंदर घुसते ही पता चला कि चोर नकदी और सोने के आभूषण ले गए हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि 12 सोने की अंगूठियां, एक चेन, एक हार, दो चूड़ियां, दो बालियां कुल 126 ग्राम सोना चोरी हुआ है।
Gold jewelery found in businessman’s house in Gariaband: सूचना के बाद तत्काल देवभोग पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया की अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी 380,457 के तहत मामल दर्ज किया गया है. रायपुर से डॉग स्कॉर्ड भी पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया है.
शातिर चोर को पता था नक्शा
Gold jewelery found in businessman’s house in Gariaband: तायल के घर के पीछे कई किरायेदार भी रहते हैं. मकान मालिक के नहीं होने के बावजूद चहल पहल बनी हुई थी. ऐसे में चोर छत के ऊपर से कुंडी काटकर पहले नीचे उतरा. फिर दोनों कमरों का ताला तोड़कर नगद और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर गया. चोर चांदी के सामान नहीं ले गया. उसे यह भी पता था कि कारोबारी के घर पीछे में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं.
Gold jewelery found in businessman’s house in Gariaband: शुक्रवार से परिवार बाहर है. जो सोमवार तक आएंगे. इसकी जानकारी भी थी. ऐसे में शनिवार को रेकी के बाद रविवार की रात बड़े आराम से चोर ने घटना को अंजाम दिया. क्योंकि मकान मालिक के कहने पर उनका एक कर्मी शनिवार को घर का चक्कर लगा के गया था. तब सब कुछ ठीक था.
दो साल में 8 से 10 चोरी, एक में भी चोर नहीं पकड़ाया
कोरोना काल खत्म होते ही देवभोग क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ गई थी. मई 2022 से मार्च 2023 तक देवभोग थाना क्षेत्र में 5 से ज्यादा मकान में चोरों ने धावा बोला था,कुछ बाइक भी चोरी हुई थी. चोरी के 10 से भी ज्यादा वारदातें हुई थी. इनमें से 4 से 5 दर्ज किए गए.
पड़ताल भी हुई. लेकिन चोर तक पुलिस नहीं पहुंच सकी. इलाका ओडिशा से घिरे होने के कारण अंतर्राज्यीरय चोर वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से सीमा पार हो जाते हैं. कुछ महीने तक चोर शांत थे. अब दोबारा उनकी धमक से इलाके के लोग सकते में आ गए है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS