MP में प्यार-लूट की गजब कहानी: प्रेमिका कर्ज लेकर कराती है प्रेमी की जमानत, वो बाहर आकर कर्ज चुकाने के लिए करता है लूट
इंदौर। मप्र के इंदौर में प्यार और लूट का एक अनोखा कनेक्शन सामने आया है. प्रेमी लूट करता है. जब पुलिस उसे पकड़कर ले जाती है, तो प्रेमिका कर्ज पर पैसे लेकर उसे जमानत पर बाहर निकाल लेती. कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी फिर से अपराध करने लगता है. प्रेमिका ने पुलिस से अपनी आखिरी घटना बताते हुए गुहार लगाई और उसे जमानत पर रिहा कर दिया. विजय नगर पुलिस ने भी बदमाश को पकड़ लिया, फिर इस प्रेम कहानी का खुलासा हुआ.
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने कहा कि ‘जब इलाके में लूट की घटना बढ़ी तो हमने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था. अगर कोई बड़ी सफलता नहीं मिली तो जेल भेजे गए अपराधियों के रिकॉर्ड खंगाले गए. इलाके में सिर्फ महंगे मोबाइल फोन लूटने वाले आरोपियों के नामों की सूची निकाली गई. पता चला कि बदमाश विशाल ननेरिया (22 वर्ष) कुछ दिन पहले जमानत पर छूटकर आया था. पुराने अपराधों में भी उसका यही पैटर्न था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. विशाल के खिलाफ हीरानगर, लसूदिया, पलासिया समेत विभिन्न थानों में 8 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं.
कर्ज के पैसे से हुई थी जमानत
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिन पहले लूट की साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद था. उसकी प्रेमिका 40 हजार रुपये का कर्ज लेकर जमानत मिल दिलाई थी. जमानत मिलने में काफी समय लगा. इसी वजह से पैसे मांगने वाले लोग प्रेमिका को लगातार परेशान कर रहे थे. इसलिए जेल से छूटते ही उसने फिर से लूट को अंजाम दिया.
गिरफ्तार होते ही थाने पहुंची प्रेमिका
पुलिस अगर किसी घटना के बाद विशाल को पकड़ लेती है, तो उसकी प्रेमिका थाने पहुंच जाती है. वह पुलिस अधिकारियों से विनती करती है कि विशाल को अपना अंतिम अपराध मानकर छोड़ दें. मैं कर्ज पर कितना पैसा उधार लूंगी ? पैसे उधार देने वाले घर आकर परेशान करते हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001