जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में प्रेमिका बनी जल्लाद ! पहले कुएं में दिया धक्का, नहीं मार तो करंट लगाकर दी मौत, पढ़िए खौफनाक वारदात की कहानी

Girlfriend kills boyfriend by electrocuting him in Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक युवक की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने 10 दिन बाद लापता युवक का शव कुएं से बरामद किया और इस हत्याकांड को अंजाम देने वाली एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Girlfriend kills boyfriend by electrocuting him in Shivpuri: यहां एक महिला ने अपने पति और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर एक युवक को कुएं में धकेल दिया और करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी, फिर शव को बोरे में भरकर कुएं में दफना दिया.

Girlfriend kills boyfriend by electrocuting him in Shivpuri: पूरी घटना शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के महोबा डमरोन गांव का मामला है. यहां से 17 नवंबर 2023 की रात 40 वर्षीय कृष्णपाल सिंह चौहान अपने घर से अचानक लापता हो गए. युवक की पत्नी रानी चौहान ने भौंती थाने में इसकी सूचना दी थी.

Girlfriend kills boyfriend by electrocuting him in Shivpuri: पुलिस को दी शिकायत में पत्नी ने बताया कि उसके पति के पास रात को किसी का फोन आया और वह बिना बताए घर चला गया. इसके बाद से वह अभी तक घर नहीं लौटा है और उसका मोबाइल भी बंद बताया जा रहा है. मैंने अपने पति को पास के गांव और रिश्तेदारों के यहां खोजा लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.

Girlfriend kills boyfriend by electrocuting him in Shivpuri: भौंती थाना पुलिस ने पूरे मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस घटना में संदेह के आधार पर कुछ लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने कृष्णपाल सिंह चौहान की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया.

Girlfriend kills boyfriend by electrocuting him in Shivpuri: भौंती थाना पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक कृष्णपाल सिंह चौहान का गांव की ही एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

इसकी भनक महिला के पति को लग गई। जिसके बाद महिला और उसके पति ने 3 अन्य लोगों के साथ मिलकर कृष्णपाल की हत्या की योजना बनाई. महिला ने रात को फोन कर कृष्णपाल को कुएं पर मिलने को कहा।

Girlfriend kills boyfriend by electrocuting him in Shivpuri: जहां कुएं में पहले से ही बिजली के नंगे तार से करंट सप्लाई किया गया था. महिला ने कृष्णपाल को कुएं में धक्का दे दिया, जिससे करंट लगने से कृष्णपाल की मौत हो गई। फिर इसके बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया. उसने उसे बोरे में भरकर दूसरे कुएं में फेंक दिया और कूड़े से ढक दिया।

Girlfriend kills boyfriend by electrocuting him in Shivpuri: एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मुताबिक मृतक 17 नवंबर को बिना किसी को कुछ बताए घर से अचानक लापता हो गया था। इसके बाद सीडीआर संदेह के आधार पर गुमशुदगी कायम कर मामले की जांच शुरू की गयी. अवैध संबंधों के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था.

Girlfriend kills boyfriend by electrocuting him in Shivpuri: पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को कुएं से बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी धनवती कुशवाह, विनोद कुशवाह, हरदास कुशवाह, वीरसिंह कुशवाह, गज्जू उर्फ गजराज कुशवाह को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button