छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या: सोशल मीडिया पर कमेंट से बढ़ा था विवाद, क्लासमेट छात्र गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तराखंड के देहरादून में दिनदहाड़े एक छात्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी देहरादून से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की नाकेबंदी के कारण वह बच नहीं पाया और पकड़ा गया. जिस वजह से छात्र ने अपनी ही क्लास के छात्र की हत्या की वो बेहद हैरान करने वाली है.
रायपुर थाना क्षेत्र के दादा नगर स्थित एक निजी कॉलेज के छात्रावास में रहने वाली छात्रा की उसके परिचित आदित्य तोमर नाम के युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सहस्त्रधारा रोड स्थित डंडा खुदावाला के सिद्धार्थ कॉलेज की है. मृतिका उसी कॉलेज में डी-फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी. गोली लगने के बाद छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और फरार आदित्य की तलाश में अलग-अलग टीमें गठित कर तलाश शुरू की और जल्द ही पुलिस को आदित्य को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतिका वंशिका ने एक महीने पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड की थी, जिस पर आरोपी ने कामेंट किया था. इसके बाद दोनों में कमेंट को लेकर कहासुनी हो गई थी. लड़की के कुछ दोस्तों ने उसे डरा-धमका कर लड़की के पैर छूकर माफी मंगवाई. बस फिर क्या था, लड़का इस बात से आवेश में आ गया और उसने अपने पास रखे तमंचे से लड़की की गोली मार कर हत्या कर दी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001