गिरीश जगत, गरियाबंद: Grandson murder grandmother in Gariaband: गरियाबंद के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में एक सनकी पोते ने अपनी दादी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते उसे हंसिया और डंडे से पीटा गया. पिता को भी जमकर पीटा. पुलिस ने हत्या के आरोप में पोते को गिरफ्तार कर लिया है.
दादी की मौके पर ही मौत
पुलिस के मुताबिक आरोपी ईगल पटेल ने अपने पिता धनाराम पटेल और दादी बसंता बाई पटेल पर उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार करने और मारपीट करने का आरोप लगाया. गुस्से में आकर उसने दोनों को जान से मारने की नियत से उन पर लाठी और हंसिये से हमला कर दिया, जिससे दादी की मौके पर ही मौत हो गयी.
सिर पर गंभीर चोट के निशान
गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले के निर्देश पर मामले की जांच की गई. बसंता बाई के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. हमले में घायल धन्नाराम पटेल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया
पुलिस ने बताया कि आरोपी को घेरकर पकड़ लिया गया. घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.
कार्रवाई में ये लोग मौजूद थे
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार विजयवार, सउनि प्रहलाद ठाकुर, प्रधान आरक्षक भगवान ठाकुर, आरक्षक गोविंदा दीवान, रोशन साहू, सुरेंद्र सिंह नेताम, भरत लाल सेन, किशोर साहू का सराहनीय योगदान रहा.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS