छत्तीसगढ़स्लाइडर

सरकार की नाकामी के खिलाफ सड़क पर उतरीं मितानिनें: गरियाबंद में हाइवे जाम, 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जा रहीं थीं रायपुर, रोकने पर फूटा गुस्सा

गिरीश जगत की रिपोर्ट। गरियाबंद। छत्तीसगढ़।

Mitanins took to the streets against the failure of the government: गरियाबंद में मंगलवार का दिन प्रशासन और सरकार के लिए करारी चुनौती बन गया। संविलयन, वेतनमान और स्थायी नियुक्ति जैसी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत मितानिनों का गुस्सा तब फूट पड़ा जब उन्हें रायपुर जाने से रोक दिया गया।

Mitanins took to the streets against the failure of the government: प्रदेश व्यापी हड़ताल में शामिल होने जा रही सैकड़ों मितानिन बहनों को जिला मुख्यालय पर ही रोकने की कोशिश प्रशासन ने की, लेकिन यह फैसला उल्टा पड़ गया।

तिरंगा चौक पर सड़क पर बैठीं मितानिनें

आक्रोशित मितानिनें सीधे तिरंगा चौक पर नेशनल हाइवे-130सी पर उतर आईं। सड़क पर बैठकर उन्होंने घंटों तक नारेबाजी और हंगामा किया। पुलिस बल की भारी तैनाती के बावजूद प्रशासनिक अमला बेबस दिखाई दिया।

Mitanins took to the streets against the failure of the government: आंदोलन की आग ऐसी थी कि बसें, ट्रक और अन्य वाहन कई किलोमीटर तक जाम में फंस गए। राजधानी रायपुर की ओर जाने वाली यात्री बसें भी घंटों तक वहीं खड़ी रह गईं।

“हमारी आवाज दबाने की साजिश” – मितानिनों का आरोप

मितानिन बहनों ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी मांगों को दबाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। उनका कहना है –“हम वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी बनकर काम कर रही हैं, लेकिन सरकार हमारी मेहनत को पहचानने के बजाय हमें चुप कराने पर तुली हुई है। रायपुर जाने से रोकना हमारे आंदोलन को कमजोर करने की सोची-समझी चाल है।”

Mitanins took to the streets against the failure of the government: मितानिनों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक उनकी आवाज राजधानी तक नहीं पहुंचेगी, तब तक आंदोलन और तेज होगा।

प्रशासन घिरा सवालों में

मितानिनों के चक्का जाम ने एक बार फिर प्रशासनिक नाकामी उजागर कर दी है। जिस हाईवे पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, वहां सरकार की जिद और नीतियों की वजह से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, लेकिन मितानिनों के आक्रोश के आगे बेबस नज़र आया।

स्पष्ट है कि सरकार अपने स्वास्थ्य व्यवस्था की जड़ों को हिलाने वाले आंदोलन को गंभीरता से लेने के बजाय दमनकारी रवैया अपनाने में जुटी है। मितानिनों का आंदोलन अब सिर्फ गरियाबंद तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की साख और सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Show More
Back to top button