गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मेहनतकश किसानों के खेतों में आग लग गई है. किसानों का बुराहाल है. बताया जा रहा है कि करीब 10 एखड़ खेत जलकर खाक हो गया है. किसान आग को बुझाने में जुटे हैं, लेकिन आग की बेकाबू लपटें किसानों के काबू में नहीं आ रही है. आग विकराल रूप धारण कर ली है.
दरअसल, राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा जोशी में सैकड़ों एकड़ खेत में भीषण आग लगी गई है. किसानों ने बताया कि आग बिजली के तार सार्ट सर्किट होने से लगी है. किसान आग बुझाने में जुटे हैं.
देश में फिर नोटबंदी ! 2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर, आपके पास मौजूद नोटों का अब क्या होगा ?
पैराली के साथ अब रवि फसल की धान की ओर आग बढ़ रहा है और कई किसानों का धान जल कर ख़ाक हो चुका है. पुरुषोत्तम बारले, मनोज साहू ने बताया कि एक एकड़ में लगा धान का फसल जल गया है.
किसानों ने कहा कि कई बार राजिम नगर पंचायत में दमकल टिम से आग बुझाने मदद मांगा गया, लेकिन कोई नहीं आया. मजबूरन किसान पेड़ के डंगाल से अपनी जान जोखिम में डाल कर आग बुझा रहे हैं.
किसानों ने कहा कि काफी जगह आग बुझा लियाया गया है, लेकिन हवा के साथ आग फैलते ही जा रही है. किसान जान जोखिम में डाल कर आग बुझाने में जुटे हैं. पैराली में लगी आग रबि सीजन के खड़ी फसल की ओर बढ़ रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS