छत्तीसगढ़स्लाइडर

क्या घुमंतू डॉक्टर ने छीन ली जिंदगी ? गरियाबंद में बंद कमरे में मौत का सौदा, उबल पड़ा आदिवासी समाज, जानिए मौत के इंजेक्शन की कहानी ?

गिरीश जगत की रिपोर्ट। गरियाबंद। छत्तीसगढ़।

गरियाबंद ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पेंड्रा गांव में बवासीर से पीड़ित 40 वर्षीय पुरुषोत्तम ध्रुव की जान उन तथाकथित “घुमंतू डॉक्टरों” की लापरवाही की भेंट चढ़ गई, जिनके पास न डिग्री है, न अनुभव। तीन दिन तक बंद कमरे में इलाज का ढोंग रचाने के बाद ये फर्जी डॉक्टर 30 हजार रुपए में सौदा कर मरीज को मौत के मुंह में छोड़कर फरार हो गए। अब आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश है। पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपए मुआवज़े और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।

बंद कमरे में मौत का सौदा

मृतक के भाई धरमराज ध्रुव ने बताया कि पुरुषोत्तम बवासीर की समस्या से जूझ रहा था, लेकिन अस्पताल जाने में संकोच करता था। इसी बीच गाँव में गुप्त रोग के इलाज के नाम पर बांटे गए पंपलेट के आधार पर परिजन ओडिशा नवरंगपुर ज़िले के रहने वाले बबलू तांडी और संजू राजपूत नामक दो झोला-छाप डॉक्टरों के झांसे में आ गए।

20 अगस्त को इलाज शुरू हुआ और तीन दिन तक 30 हजार रुपये में सौदेबाज़ी कर पीड़ित को घर के ही कमरे में बंद कर इलाज का नाटक चलता रहा। 23 अगस्त को दोनों नकली डॉक्टरों ने कमरे में इंजेक्शन लगाने का बहाना बनाया और बाहर आकर परिजनों को अंदर न जाने की हिदायत दी।

बची हुई 10 हजार की रकम मांगने के बाद दोनों फरार हो गए। जब बेटी लालिमा ने कमरे का दरवाज़ा खोला, तो अंदर का दृश्य भयावह था। पिता तड़प रहे थे। आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जांच करने वाले अधिकारी डॉ. हरीश चौहान ने साफ कहा कि बिना किसी सावधानी के मलद्वार में चीर-फाड़ कर दी गई, नस कट जाने से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और यही मौत का कारण बना।

आदिवासी समाज में गुस्सा, प्रशासन पर सवाल

इस घटना ने पूरे इलाके में गुस्से की लहर दौड़ा दी है। आदिवासी विकास परिषद के नेताओं ने गरियाबंद ज़िला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर ऐसी घटना होने को गंभीर लापरवाही करार दिया है। परिषद के प्रतिनिधि उमेंदी कोर्राम और लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि भोलेभाले लोगों के साथ झोला-छाप डॉक्टर मौत का खेल खेल रहे हैं।

प्रशासन की लापरवाही से ऐसे लोग खुलेआम सक्रिय हैं। आदिवासी समाज ने पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपये मुआवज़े और आरोपियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की माँग की है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Show More
Back to top button