
Gangster Aman Sav Raipur To Jharkhand Update: गैंगस्टर अमन साव मुठभेड़ में मारा गया है। झारखंड पुलिस उसे रांची ले जाने के लिए कल देर शाम रायपुर से निकली थी। पुलिस का दावा है कि इस दौरान पलामू के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके बाद गैंगस्टर अमन पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा।
बताया जा रहा है कि उसने पुलिस पर फायरिंग भी की। जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग में उसे मार गिराया। 7 मार्च को रांची में दिनदहाड़े कोयला कारोबारी पर फायरिंग हुई थी, इसके तार अमन साव से जुड़ रहे थे, जिसके चलते उसे रायपुर से रांची ले जाया जा रहा था।
Gangster Aman Sav Raipur To Jharkhand Update: जानकारी के मुताबिक यह फायरिंग जेल में बंद अमन साव के निर्देश पर उसके गुर्गों द्वारा की जा रही है। झारखंड पुलिस इस मामले में गैंगस्टर अमन साव को पूछताछ के लिए रायपुर ले जाने पहुंची थी। कारोबारी पर फायरिंग मामले में अमन साव रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था।
ये है पूरा मामला-
Gangster Aman Sav Raipur To Jharkhand Update: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के पास 7 मार्च को कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा की कार पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। बिपिन मिश्रा और उनके ड्राइवर को भी गोली लगी थी।
Gangster Aman Sav Raipur To Jharkhand Update: कोयला कारोबारी के बॉडीगार्ड ने भी जवाबी फायरिंग की और हमलावर भाग निकले। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस हमले में अमन साव का नाम भी जोड़ा जा रहा है।
Gangster Aman Sav Raipur To Jharkhand Update: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि विकास तिवारी, अमन श्रीवास्तव और अमन साव ये तीनों अपराधी जेल से ही अपना गिरोह चला रहे हैं। ये वर्चुअल नंबर बनाकर काम करते हैं।
Gangster Aman Sav Raipur To Jharkhand Update: इस दौरान उन्होंने कहा कि, हमने एटीएस एसपी को बीएनएस की धारा 111 के तहत काम करने का निर्देश दिया है। यह धारा पुलिस को संगठित अपराधियों के खिलाफ काम करने की शक्ति देती है।
8 जिलों में 50 से ज्यादा मामले दर्ज
Gangster Aman Sav Raipur To Jharkhand Update: रांची समेत राज्य के अलग-अलग थानों में अमन साव के खिलाफ 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। रांची के अलावा अमन साव का गिरोह रामगढ़, चतरा, धनबाद, हजारीबाग, पलामू, लातेहार और बोकारो में भी रंगदारी मांगने में सक्रिय है।
Gangster Aman Sav Raipur To Jharkhand Update: यह गिरोह रंगदारी के लिए कोयला खनन कंपनियों, कोयला कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों, बिल्डरों, ठेकेदारों और कारोबारियों को निशाना बना रहा है। रंगदारी नहीं देने पर गिरोह के सदस्य कारोबारियों के दफ्तरों में घुसकर या गोली मारकर उन्हें डरा रहे हैं।
पिछले 6 महीने में रंगदारी और गोलीबारी के आधा दर्जन से अधिक मामले प्रकाश में आ चुके हैं। अमन गिरोह के खौफ से कई कारोबारियों ने अब घर से बाहर निकलना कम कर दिया है। उन्हें डर है कि अगर रंगदारी नहीं दी तो कोई उन पर गोली चला सकता है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS