Gangster Aman Sahu gets a big blow Chhattisgarh High Court: जांच में कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर अमन साहू झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में खड़ा होना चाहता है। गैंगस्टर अमन साहू ने विधायक का चुनाव लड़ने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
अमन साहू की ओर से झारखंड और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। बुधवार को बिलासपुर हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। इसी विषय को लेकर अमन साहू की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
गैंगस्टर अमन साहू की याचिका खारिज
झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहां भाजपा और इंडी गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। गैंगस्टर अमन साहू भी झारखंड की बड़कागांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता है।
अमन साहू ने चुनाव लड़ने के लिए अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। बिलासपुर हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए उसकी याचिका खारिज कर दी।
अब अमन साहू के वकील ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अमन साहू ने चुनाव लड़ने के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट से अनुमति मांगी थी। झारखंड की बड़कागांव विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।
रायपुर पुलिस की रिमांड पर है अमन साहू
गैंगस्टर अमन साहू फिलहाल रायपुर पुलिस की रिमांड पर है। अमन साहू पर रंगदारी मांगने और एक कारोबारी पर फायरिंग करने का आरोप है। रायपुर पुलिस कई अन्य मामलों में भी अमन साहू और उसके गिरोह से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।
अमन साहू की रिमांड अवधि 25 तारीख को खत्म हो रही है। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश करना है। कोर्ट के फैसले के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। अमन साहू पर रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पीआरए ग्रुप के दफ्तर के बाहर फायरिंग करने का भी आरोप है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS