गहोई यूथ रायपुर ने सड़क सुरक्षा अभियान में दिया अहम योगदान, रेडियम बेल्ट से सजेगीं अब सड़क पर बैठी गौमाता

रायपुर, छत्तीसगढ़ — सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क पर बैठी गौमाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “गौ सुरक्षा और सड़क सुरक्षा अभियान” को गहोई यूथ रायपुर ने भरपूर समर्थन दिया है। इस जनहित मुहिम में गहोई यूथ ने आगे बढ़कर गौमाताओं को रेडियम बेल्ट पहनाने हेतु आवश्यक सामग्री यातायात पुलिस को सौंप दी, ताकि रात के समय चलती गाड़ियों से टकराने की घटनाओं को रोका जा सके।
यातायात पुलिस की इस पहल को देखते हुए, गहोई यूथ से संपर्क कर सहयोग मांगा गया, और समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले इस संगठन ने तुरंत सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए अपने स्वयं के फंड से रेडियम बेल्ट्स की व्यवस्था की।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला, डीएसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी सतीश ठाकुर सहित यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
गहोई यूथ के सक्रिय सहयोग से बनी मिसाल
गहोई यूथ रायपुर के संयोजक और प्रभारी संतोष गुप्ता के नेतृत्व में साकेत गुप्ता, ऋषि गुप्ता, विनय गुप्ता, गौरव बरसैया, आलोक गुप्ता, मुकेश गुप्ता, गौरव गुप्ता और सौरव मिश्रा सहित सभी सदस्यों ने अभियान को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई।
सड़क और गौमाता दोनों की सुरक्षा का अनूठा प्रयास
इस अभियान का उद्देश्य केवल सड़क हादसों को रोकना नहीं, बल्कि गौसेवा और जनसुरक्षा को एकसाथ जोड़कर सामाजिक चेतना को जगाना भी है। रेडियम बेल्ट्स से सजी गायें रात के अंधेरे में भी आसानी से दिखाई देंगी, जिससे वाहन चालकों को सतर्कता मिलेगी और टक्कर की संभावनाएं घटेंगी।
एक अपील समाज के नाम
गहोई यूथ के समाजसेवियों ने समस्त समाजसेवी संगठनों और नागरिकों से आह्वान किया है कि वे भी आगे आएं और इस नेक मुहिम में सहभागी बनें। छत्तीसगढ़ पुलिस की यह पहल न केवल अनुकरणीय है, बल्कि इससे मानव और पशु दोनों के जीवन की रक्षा संभव है।
यह अभियान वाकई में क़ाबिले तारीफ़ है, और इससे जुड़कर समाज एक सकारात्मक बदलाव का साक्षी बन सकता है।