स्लाइडर
G20 Summit Indore: कौतुहल भरी नजरों से ‘जलेबा’ और गुलाब जामुन देखती रहीं विदेशी युवतियां
इंदौर में विदेशी नागरिकों को शहर भ्रमण कराया जा रहा है। इसके तहत इन्हें राजबाड़ा, 56 दुकान, खजराना मंदिर समेत तमाम पर्यटन स्थलों पर ले जाया जा रहा है।
शहर के प्रसिद्ध सराफा बाजार मेें पहुंचने के बाद विदेशी युवतियां यहां के खानपान की तस्वीरें खींचती रहीं। उन्होंने जलेबा यानी की बड़ी जलेबी, गुलाब जामुन, गाजर का हलवा समेत कई तरह के व्यंजन टेस्ट किए। विदेशी अतिथि इंदौर के प्रसिद्ध मंदिरों में भी जा रहे हैं। प्रशासन ने उनके घूमने का पूरा बंदोबस्त किया है। इसके तहत वे शहर का धार्मिक और सांस्कृति महत्व भी समझ रहे हैं।