अनूपपुर। कैंसर मुक्त अनूपपुर की दिशा में शुरू हुए इस अभियान में लगातार मरीजों की पहचान कर उनको इलाज मुहैया कराई जा रही है. कैंसर पर ब्रेक लगाने के लिए अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग CMHO डॉक्टर एसी राय के नेतृत्व में लगातार पहल कर रहा है. इसी कड़ी में 16 फरवरी को निशुल्क स्वास्थ्य जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है.
जिला चिकित्सालय अनूपपुर एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में पेट रोग (गैस्ट्रो) मस्तिष्क रोग और कैंसर रोग निःशुल्क स्वास्थ्य जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है. गुरुवार 16 फरवरी 2023 को सुबह 10.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आयोजित किया गया है.
शिविर में निःशुल्क ECG और ब्लड शुगर की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने जरूरतमंद लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.
डॉक्टर एससी राय ने कहा कि रजिस्ट्रेशन कराकर सुविधाओं का लाभ उठाएं. रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7000892861 एवं 6266558746 पर संपर्क किया जा सकता है.
ट्यूमर पहला लक्षण है ?
कैंसर शरीर के किसी भी अंग में भी शुरू हो सकता है. आम तौर पर मानव कोशिकाएं बढ़ती हैं और नई कोशिकाओं में विभाजित होती हैं. कोशिकाएं पुरानी होकर नष्ट हो जाती हैं और नई कोशिकाएं उनका स्थान ले लेती हैं. कैंसर कोशिकाएं सामान्य कोशिकाओं से कई मायनों में भिन्न होती हैं. कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि कैंसर जैसी बीमारी को जन्म देती है.
कैंसर का शुरुआती लक्षण शरीर के किसी भी हिस्से में ट्यूमर का बनना है. हालांकि, हर ट्यूमर कैंसर का लक्षण नहीं होता है, लेकिन कैंसर के ट्यूमर घातक होते हैं. अगर कैंसर के ट्यूमर का इलाज न किया जाए तो इसके पूरे शरीर में फैलने का डर रहता है. ये ट्यूमर आसपास के ऊतकों पर हमला करते हैं और नष्ट कर देते हैं.
कितने प्रकार के होते हैं कैसर ?
आमतौर पर तंबाकू, शराब, गुटखा, पान मसाला, प्रदूषण और प्लास्टिक को कैंसर का कारण माना जाता है. विशेषज्ञों ने 100 तरह के कैंसर का पता लगाया है. इनमें मुख्य रूप से ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर, लिवर कैंसर, हड्डी का कैंसर, पेट का कैंसर शामिल हैं.