Accident in Sagar: सड़क हादसे में एक परिवार के चार की मौत, अष्टमी पूजन के लिए जाते वक्त कार ट्रक से टकराई

जानकारी के अनुसार हादसा रविवार सुबह करीब 11 बजे राहतगढ़ थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी के पास हुआ है। सुरखी थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि हरदा से शुक्ला परिवार अष्टमी पूजन के लिए कार (MP47 CA4145) से कानपुर के लिए निकला था। राहतगढ़ के बेरखेड़ी के पास सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार टकरा गई। हादसे में मोहित शुक्ला (40), उनकी पत्नी दक्षा उर्फ श्रद्धा शुक्ला (35), 11 वर्षीय बेटी लावण्या शुक्ला व 6 साल की दूसरी बेटी मान्या शुक्ला की मौत हो गई। कार को पंकज शुक्ला चल रहे थे। पंकज की स्थिति नाजुक है। उन्हें गंभीर हालत में मकरोनिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आयशर ट्रक ने कार को साइड से टक्कर मारी है। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि शुक्ला परिवार हरदा में छीपानेर रोड के पास रहता था। मोहित शुक्ला इंदौर में प्राइवेट जॉब करते थे। पत्नी दक्षा शुक्ला शहर के सेंट मेरी स्कूल में टीचर थीं। बड़ी बेटी मान्या तीसरी और छोटी बेटी लावण्या पहली क्लास में पढ़ती थी। पति-पत्नी का हरदा के ही सिराली में एक स्कूल है। हादसे में घायल पंकज शुक्ला आदिम जाति कल्याण विभाग में लिपिक हैं।