बिहार में लगातार मजबूत हो रही कांग्रेस: जेडीयू के पूर्व MLC विनोद कुमार सिंह कांग्रेस में शामिल, बोले- नागपुर से चल रही है नीतीश सरकार

Former JDU MLC of Bihar Vinod Kumar Singh joins Congress: बिहार में लगातार कांग्रेस मजबूत हो रही है और पूरी मजबूती के साथ इस बार विधानसभा चुनाव तैयारी में जुटी है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने जेडीयू के पूर्व एमएलसी विनोद कुमार सिंह को पार्टी में शामिल कराया गया है। विनोद कुमार सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मधुबनी जिले में मजबूती मिली है।
विनोद कुमार सिंह पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राज ने विनोद कुमार सिंह को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई। इस दौरान प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, मदन मोहन झा, प्रेम मिश्रा समेत तमाम नेता मौजूद रहे
नागपुर से चल रही बिहार सरकार-विनोद
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनोद कुमार सिंह ने कहा मेरे लिए सौभाग्य का दिन है कि मुझे आज कांग्रेस में शामिल होने का मौका मिला है। मैंने राजनीती की शुरुआत कांग्रेस से ही की थी, मैं बीच में मैं भटक गया था, मेरे दादा और पिता सब कांग्रेसी थे। जेडीयू में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है, कुछ लोग जेडीयू चला रहे हैं, मैं उससे दुखी हुआ, इसलिए मैंने कांग्रेस जॉइन की । बिहार में नीतीश का शासन नहीं, आरएसएस का शासन चल रहा है, नागपुर से सरकार चल रही है
विनोद कुमार सिंह ने आगे कहा कि जेडीयू के कुछ बड़े नेता आरएसएस के गोद में बैठ गए हैं, नीतीश कुमार जी किसी को पहचान नहीं पा रहे हैं, उनसे राज्यपाल का नाम पूछ लीजिए नहीं बता पाएंगे, अपने मंत्री नेताओं के नाम भी नहीं बता पाएंगे। नीतीश जी ने तो अपने कार्यकर्ताओं से वन टू वन बात करना भी बंद कर दिया है। उनके पास सिर्फ अधिकारी बैठे रहते हैं।
बिहार में गुंडराज चल रहा-राजेश राम
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि जेडीयू में भगदड़ का माहौल है। कई विषयों को अभी देखने की जरूरत है। सत्ता जिनके हाथ में है, वह सत्ता गुंडों के हाथ में चली गई है। बिहार में गुंडाराज चल रहा है। उसी गुंडाराज से ऊब कर के विनोद सिंह समेत कई लोग जेडीयू छोड़ रहे हैं।
अभी विधानसभा चल रहा है, हमने कई विषयों पर चर्ची की मांग सरकार से की है। लेकिन सरकार जवाब नहीं देना चाहती है। मगर हम शांत नहीं रहेंगे, पूरी मजबूती के साथ सरकार को घेरने का काम करेंगे, हम सरकार को बैठने नहीं देंगे। हम सरकार को सदन में घुसने से रोकेंगे।
प्रदेश प्रभारी बोले-नीतीश कुमार की नहीं चल रही
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवारु ने कहा कि बिहार में सरकार बीजेपी चला रही है। बीजेपी नीतीश कुमार का भी सम्मान नही कर रही है। जीवेश मिश्रा अभी भी मंत्रीमंडल में कैसे बनाए हुए हैं, यदि नीतीश कुमार की चल रही होती तो जीवेश मिश्रा को मंत्रीपद से हटा दिया होता। बीजेपी ने बिहार को क्राइम कैपिटन बना दिया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS