सड़क हादसे का शिकार हुई नेहा सिंह राठौर: देर रात फोक सिंगर की कार को मारी टक्कर, पति को आई चोटें

Folk singer Neha Singh Rathore Noida road accident: ‘बिहार में का बा…’ गाने से लोकप्रिय हुईं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का देर रात नोएडा में एक्सीडेंट हो गया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है।
उन्होंने घटना स्थल का एक वीडियो भी जारी किया है. हालांकि, सड़क हादसे में वह पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि उनके पति हिमांशु को मामूली चोटें आई हैं।
सोशल मीडिया पर लिखा है कि अभी थोड़ी देर पहले नोएडा से वापस आते समय लोधी कॉलोनी के पास मेरी कैब का एक्सीडेंट हो गया। एक तेज रफ़्तार nexon गाड़ी अचानक हमारी कैब के सामने आ गई। nexon गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ था। मैं सुरक्षित हूँ। हिमांशु के घुटने में मामूली चोट लगी है।
नेहा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि वह एक न्यूज चैनल में इंटरव्यू देने गई थीं। वहां से लौटते वक्त एक कार ने उनकी कैब को टक्कर मार दी। उस गाड़ी पर भारत सरकार भी लिखा हुआ है। वीडियो में भी यह सुनाई दे रहा है कि यह सरकारी गाड़ी है. वीडियो में नेहा ये भी कहती नजर आ रही हैं कि जिस कार से टक्कर हुई उसका ड्राइवर नशे में था।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS