हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रविवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह छह बार पलटी और फिर सीधी हो गई। हादसे में कार सवार पांच दोस्त घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चार घायलों की हालत गंभीर देखकर उन्हें सरगुजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र में अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 9 बजे केशगवां निवासी संतोष कुमार (38) अपने साथी सोनू (22), गौरव (23), राहुल कुमार (22) और दीपक (25) के साथ ग्राम नवापारा से अपने गृहग्राम लौट रहे थे। रास्ते में जजगा मंदिर के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रति होकर सड़क से नीचे छह बार पलटकर खेत में सीधे खड़ी हो गई। हादसे में कार में सवार सभी पांच युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते हीं उदयपुर 108 एंबुलेंस वाहन मौके पर पहुंची।
एंबुलेंस से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया। घायलों में संतोष कुमार, सोनू, गौरव, राहुल कुमार को सिर व शरीर के अन्य हिस्से में अंदरूनी चोटें आने के कारण उनकी हालत गंभीर थी। यह देखकर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल दीपक कुमार को सोमवार दोपहर उपचार के बाद उदयपुर अस्पताल से घर भेज दिया गया है। बाकी चारों का उपचार अभी जारी है।