जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

5 डॉक्टर्स की सड़क पर बिछी लाशें: 100 की स्पीड में डिवाइडर से टकराई कार, फिर ट्रक ने कुचला, जानिए किस मेडिकल कॉलेज के थे ?

Five Doctors Of Mini PGI Saifai Died, Car Overturned After Hitting The Divider: कन्नौज में सड़क हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टर, एक लैब टेक्नीशियन और एक क्लर्क की मौत हो गई। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तिर्वा में बुधवार तड़के 3.30 बजे हुआ।

Five Doctors Of Mini PGI Saifai Died, Car Overturned After Hitting The Divider: 100 की स्पीड से दौड़ रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर दो बार पलटी खाते हुए दूसरी लेन में आ गई। तभी ट्रक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो कई मीटर तक घिसटती चली गई।

स्कॉर्पियो में 6 लोग सवार थे, 5 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। मरने वाले तीनों डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे। वे मंगलवार को एक शादी में शामिल होने के बाद लखनऊ से लौट रहे थे। लौटते समय हादसा हुआ।

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में हादसा ड्राइवर को झपकी आने और ओवर स्पीड के कारण हुआ है। स्कॉर्पियो पहले डिवाइडर तोड़कर फिर कई बार पलटी खाते हुए दूसरी लेन में पहुंच गई। उस लेन में आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। हादसे की सूचना कंट्रोल रूम नंबर पर सुबह 3:43 बजे दी गई।

Five Doctors Of Mini PGI Saifai Died, Car Overturned After Hitting The Divider: टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह से पिचक गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह गाड़ी को काटकर सभी शवों और घायलों को बाहर निकाला।

Five Doctors Of Mini PGI Saifai Died, Car Overturned After Hitting The Divider: हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी का स्टाफ मौके पर पहुंचा। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक डॉक्टर अनिरुद्ध वर्मा, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर नरदेव गंगवार बायोकेमिस्ट्री में पीजी कर रहे थे। संतोष मौर्य लैब टेक्नीशियन, राकेश कुमार क्लर्क की मौत हो गई है।

Five Doctors Of Mini PGI Saifai Died, Car Overturned After Hitting The Divider: फिलहाल डॉक्टर जयवीर पीजी माइक्रोबायोलॉजिस्ट सिर और सीने में गंभीर चोट लगने के कारण सैफई ट्रामा में भर्ती हैं। जहां उनका गंभीर हालत में एचआईसीयू में इलाज चल रहा है। हालत नाजुक बनी हुई है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button