First naturopathy centre to be built in Chhattisgarh: धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में 290 करोड़ रुपये की परियोजना का शुभारंभ किया। दिल्ली का अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ में वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुआ। बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स का उद्घाटन किया और केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास किया। जगदलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन स्थगित कर दिया गया है।
पीएम ने देश में करीब 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ, लोकार्पण और शिलान्यास किया।
बिलासपुर में 240 बिस्तरों वाला अस्पताल
200 करोड़ रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स को 240 बिस्तरों की सुविधा के साथ शुरू किया जा रहा है। अस्पताल के बारे में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह अस्पताल तीन चरणों में शुरू होगा। पहले चरण में ओपीडी, दूसरे चरण में वार्ड और आईसीसीयू, डायलिसिस यूनिट और तीसरे चरण में कैथ लैब, ओटी, हार्ट और लंग मशीन शुरू होंगी और चौथे चरण में अस्पताल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।
बिलासपुर में इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के शुरू होने से सरगुजा और बिलासपुर संभाग के मरीजों को रायपुर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें नजदीक में ही बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
रायपुर में प्रदेश का पहला नेचुरोपैथी सेंटर
नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) की आधारशिला रखी। इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि इसे 90 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।
इस संस्थान के लिए आयुष विभाग को 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है। यह छत्तीसगढ़ का पहला योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र एवं अस्पताल होगा। इस केंद्र में वेलनेस थेरेपी में प्रशिक्षण प्रमाणन पाठ्यक्रम और अनुसंधान में फेलोशिप पाठ्यक्रम भी चलाया जाएगा। शिलान्यास के बाद अब 100 बिस्तरों वाला केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान 24 महीने में शुरू हो जाएगा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS