मध्यप्रदेश

डिंडौरी में बिजली सबस्टेशन में लगी आग: 65 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप, जानिए क्या है वैकल्पिक व्यवस्था ?

Fire Broke Out In Padriya Dongri Power Substation: मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में बिजली सबस्टेशन में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक बजाग मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत पड़रिया डोंगरी में गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों से बिजली सबस्टेशन में आग लग गई।

Fire Broke Out In Padriya Dongri Power Substation: घटना के कारण ट्रांसफार्मर जल गया। इस दौरान करीब 65 गांवों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। आपूर्ति बहाल करने के लिए बिजली विभाग की टीम रवाना हो गई है।

65 गांवों की बिजली आपूर्ति बंद

Fire Broke Out In Padriya Dongri Power Substation:कार्यपालन यंत्री आरके बघेल ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे सबस्टेशन में लगे 33 केवी के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इस सबस्टेशन से बजाग मुख्यालय सहित 65 गांवों को बिजली आपूर्ति होती है।

Fire Broke Out In Padriya Dongri Power Substation: फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ट्रांसफार्मर जल गया। शहडोल से जांच टीम रवाना हो गई है। टीम पहुंचकर जांच करेगी, जिसके बाद पता चलेगा कि ट्रांसफार्मर कितना प्रतिशत जला है।

Fire Broke Out In Padriya Dongri Power Substation: ट्रांसफार्मर बदलने में कम से कम दो दिन का समय लग सकता है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए डिंडोरी से टीम आ रही है। गाड़ासरई फीडर से कनेक्शन लेकर कुछ घंटों में बजाग मुख्यालय की आपूर्ति शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button