छत्तीसगढ़स्लाइडर

बीजापुर के गर्ल्स पोटा केबिन में जिंदा जली छात्रा: हॉस्टल में अचानक लगी आग, 300 बच्चों का रेस्क्यू, जले हुए अवशेष बरामद

Fire broke out in Bijapur POTA cabin: बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंताकोंटा के गर्ल्स पोटा केबिन में भीषण आग लग गई. ग्रामीणों की मदद से स्टाफ समेत 300 लड़कियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है.

इसी बीच 4 साल की छात्रा लिप्सा उइके लापता है. मौके से एक लड़की के जले हुए अवशेष मिले हैं. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि ये उसका शव है.

Fire broke out in Bijapur POTA cabin: पोटा केबिन के कर्मचारी समेत स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. मामला अवापल्ली थाना क्षेत्र का है. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.

Fire broke out in Bijapur POTA cabin: बताया जा रहा है कि लापता लिप्सा तीन-चार दिन पहले अपनी बहन के साथ तिम्मापुर से पोटा केबिन आई थी।

तब से यहीं रह रही थी. घटना के वक्त वह सो रही थी. देर रात आगजनी की सूचना मिलने के बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

Fire broke out in Bijapur POTA cabin: वर्तमान में बीजापुर जिले में 30 स्थानों पर पोटा केबिन स्थित हैं. इनमें कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों की पढ़ाई हो रही है.

पोटा केबिन क्या है ?

पोटा केबिन छात्रावास का एक बड़ा रूप है. कुछ वर्ष पहले राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत बस्तर के आदिवासी इलाकों में पोटा केबिन की स्थापना की गई थी.

इस पोटा केबिन की क्षमता करीब 500 सीटर है. यहां आदिवासी बच्चों को मुफ्त शिक्षा और आवासीय सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। लड़कियों और लड़कों के पोटा केबिन अलग-अलग इलाकों में हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button