15 दिन स्टैंडबाय टाइम, IP67 रेटिंग के साथ सस्ती स्मार्टवॉच Fire Boltt Ninja Call Pro Plus लॉन्च, जानें कीमत
Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus की भारत में कीमत
यह स्मार्टवॉच कंपनी ने 1,999 रुपये के किफायती दाम में लॉन्च की है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और Amazon India से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसमें पांच कलर दिए हैं जिनमें ब्लैक, ब्लैक गोल्ड, ग्रे, पिंक और नेवी ब्लू शामिल हैं।
Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus के स्पेसिफिकेशंस
Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.83 इंच का डिस्प्ले है जो कि HD डिस्प्ले है। इसमें 240 x 284 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। इसकी मदद से फोन कॉल रिसीव किया जा सकता है और कॉल डायल भी किया जा सकता है। डिवाइस में इनबिल्ट वॉयस असिस्टेंट भी दिया गया है। वियरेबल में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह कई तरह के हेल्थ ट्रैकर्स के साथ आती है जिसमें पानी पीने वाला रिमांइडर, फीमेल हेल्थ केयर, हार्ट रेट ट्रैकर, सिडेंट्री ट्रैकर, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं।
Fire-Boltt की इस स्मार्टवॉच में कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक क्रंटोल और वेदर अपडेट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें इनबिल्ट गेम भी हैं। धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP67 रेट किया गया है। इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 6 दिन तक का बैटरी बैकअप दिया गया है। सिंगल चार्ज में यह 15 दिन तक स्टैंडबाय मोड में रह सकती है।