देश - विदेशस्लाइडर

ब्लैक मनी के इस्तेमाल को लेकर फ‍िल्‍म लाइगर के हीरो विजय देवरकोंडा मुश्किल में, ED ने की पूछताछ!

इस साल आई फ‍िल्‍म लाइगर (Liger) के जरिए साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने बॉलीवुड में पहचान बनाने की कोशिश की थी। फ‍िल्‍म बॉक्‍स-ऑफ‍िस पर तो कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन विजय को हिंदी पट्टी के लोग पहचानने लगे। जानकारी मिल रही है कि विजय देवरकोंडा इस फ‍िल्‍म की वजह से मुश्‍किलों में आ गए हैं। FEMA के नियमों को तोड़ने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने विजय को तलब किया। बुधवार को उनसे पूछताछ की गई। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में उनका नाम आ रहा है। कहा जा रहा है कि इस फ‍िल्‍म के निर्माण और प्रमोशन वगैरह में ब्‍लैक मनी का इस्‍तेमाल हुआ है। ईडी को इस बारे में शिकायत मिली थी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई है।  

लाइगर को बॉक्‍स ऑफ‍िस पर वो कामयाबी नहीं मिल पाई थी, जिसकी उम्‍मीद जताई गई। इसे करण जौहर के प्रोडक्‍शन धर्मा ने तैयार कराया था। 120 करोड़ के बजट वाली यह फ‍िल्‍म टिकट ख‍िड़की पर अपने बजट का करीब 50 फीसदी ही जुटा पाई। फ‍िल्‍म को हिंदी के साथ तेलेगु में भी रिलीज किया गया था। इसके बावजूद इसे लोगों को खास पसंद नहीं किया। कुछ समय पहले ही यह डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर रिलीज हुई है। 

फ‍िल्‍म में विजय देवरकोंडा के अपोजिट अनन्या पांडे लीड रोल में थी। लाइगर की कहानी विजय के इर्द-गिर्द ही घूमती है, जो मिक्स्ड मार्सल आर्ट्स (MMA) चैंपियनशिप को जीतकर अपनी मां का सपना पूरा करना चाहता है। लाइगर यानी विजय के कोच उसे ट्रेनिंग पर फोकर करने के लिए कहते हैं। विजय भी ऐसा चाहता है, लेकिन अनन्‍या पांडे यानी तान्‍या की वजह से ऐसा हो नहीं पाता। दोनों प्‍यार में पड़ जाते हैं, लेकिन फ‍िल्‍म में कुछ ऐसा होता है कि फ‍िर वो अलग हो जाते हैं। इसके बाद लाइगर अपने करियर में आगे बढ़कर बहुत आगे निकल जाता है।  

बहरहाल, ईडी को शिकायत मिली थी कि लाइगर में जो पैसा लगाया गया है, उसके जरिए निवेशकों की ब्‍लैक मनी को वाइट किया गया है। फ‍िल्‍म में हवाला और विदेशी फंडिंग का इस्‍तेमाल हुआ है। इसी वजह से विजय देवरकोंडा को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया। ईडी इस फ‍िल्‍म के प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर से भी पूछताछ कर चुकी है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button