FIITJEE Coaching Fraud Case: देश के कई राज्यों में FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद, बिना नोटिस सेंटर्स पर ताले लगाकर भागे, लाखों रुपये वसूले
FIITJEE Fraud Case; Indore Bhopal Kota | Jaipur Delhi Noida Coaching Centre Shut Down: कोचिंग संस्थान FIITJEE ने दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 5 राज्यों में अपने परीक्षा केंद्र अचानक बंद कर दिए हैं। कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्रों और उनके अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
FIITJEE Fraud Case; Indore Bhopal Kota | Jaipur Delhi Noida Coaching Centre Shut Down: FIITJEE एक जाना-माना संस्थान है जो छात्रों को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी आईआईटी-जेईई परीक्षा की तैयारी कराता है। जिन शहरों में ये सेंटर बंद हुए हैं, वहां अभिभावकों के पहुंचने से पहले ही संचालक सेंटरों पर ताला लगाकर भाग गए थे।
FIITJEE Fraud Case; Indore Bhopal Kota | Jaipur Delhi Noida Coaching Centre Shut Down: कई अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने लाखों की एडवांस फीस जमा कर दी है। इसके बावजूद कोचिंग संस्थान बिना किसी पूर्व सूचना के सेंटरों पर ताला लगाकर भाग गए।
FIITJEE Fraud Case; Indore Bhopal Kota | Jaipur Delhi Noida Coaching Centre Shut Down: फिटजी के इन कोचिंग सेंटरों में मेरठ में 400, नोएडा में 2000, भोपाल में 700, पटना में 200 छात्र पढ़ते थे। फिटजी की शुरुआत 1992 में आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र डीके गोयल ने की थी।
FIITJEE Fraud Case; Indore Bhopal Kota | Jaipur Delhi Noida Coaching Centre Shut Down: यह संस्थान छात्रों को इंजीनियरिंग और विज्ञान की परीक्षा की तैयारी कराने के लिए मशहूर था। शिक्षकों ने कहा- एक साल से नहीं मिला वेतन
FIITJEE Fraud Case; Indore Bhopal Kota | Jaipur Delhi Noida Coaching Centre Shut Down: भोपाल सेंटर के शिक्षक के.के. पांडे ने बताया, ‘कंपनी पिछले 1 साल से शिक्षकों को वेतन नहीं दे पा रही थी। हमें कहा गया था कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।
FIITJEE Fraud Case; Indore Bhopal Kota | Jaipur Delhi Noida Coaching Centre Shut Down: पूरे साल में सिर्फ 3-4 महीने ही वेतन आया। जब शिक्षकों का सब्र टूट गया तो कई सेंटर के शिक्षकों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया।
कोचिंग बंद होने पर कई अभिभावकों ने शिक्षकों और फैकल्टी से संपर्क करने की कोशिश की। जब उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला तो कई अभिभावकों ने मुझे फोन करके धमकाना शुरू कर दिया।’
भोपाल में दिसंबर में ही सेंटर बंद हो गया था
FIITJEE Fraud Case; Indore Bhopal Kota | Jaipur Delhi Noida Coaching Centre Shut Down: 16 दिसंबर को फिटजी कोचिंग के 25 से ज्यादा छात्रों और अभिभावकों ने हंगामा किया। एमपी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें कोचिंग संचालक पर फीस के पैसे हड़पने का आरोप लगाया गया।
FIITJEE Fraud Case; Indore Bhopal Kota | Jaipur Delhi Noida Coaching Centre Shut Down: साथ ही एडवांस के तौर पर जमा की गई फीस वापस मांगी गई। इसके बाद पुलिस ने कोचिंग स्टाफ को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया। फिटजी कोचिंग की भोपाल ब्रांच में करीब 700 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं।
FIITJEE Fraud Case; Indore Bhopal Kota | Jaipur Delhi Noida Coaching Centre Shut Down: प्रति छात्र डेढ़ से तीन लाख रुपए फीस ली जाती है। इस संबंध में भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम बच्चों की फीस वापस करवाने का प्रयास करेंगे।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS