छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक लड़की की चक्कर में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर बवाल हो गया। हेलीपैड पर ही दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बताया जा रहा है कि मारपीट की जानकारी स्कूल प्रबंधन को भी मिली, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। फिलहाल घटना का वीडियो वायरल है। मामला मानिकापुर चौकी क्षेत्र का है।
30 से 40 छात्रों के बीच हुई है मारपीट
जानकारी के मुताबिक, मुड़ापार हेलीपैड पर शुक्रवार सुबह छात्रों के दो गुट लाठी-डंडे लेकर एकत्र हो गए। पहले तो उनके बीच बहस होती रही, लेकिन फिर बात इतनी बढ़ी कि उनमें लाठी-डंडे चलने लगे। दोनों गुट से 30 से 40 की संख्या में पहुंचे छात्रों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बताया जा रहा है कि इनमें से एक गुट पास ही स्थित एनसीडीसी स्कूल का था, जबकि दूसरे गुट के छात्र किसी अन्य स्कूल के थे।
घायल छात्रों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया
मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों के छात्रों को पकड़कर चौकी ले आई। यहां पर दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी गई है, लेकिन छात्रों के नाबालिग होने के कारण पुलिस अभी कार्रवाई से बच रही है। घायल छात्रों को मेडिकल कराने के लिए पुलिस ने अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मारपीट करने वाले छात्र 9वीं और 10वीं के
चौकी प्रभारी प्रह्लाद राठौर ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। एक गुट के छात्र नौवीं में पढ़ते हैं, जबकि दूसरे गुट के 10वीं में पढ़ने वाले हैं। दोनों पक्षों में एक लड़की को लेकर विवाद हुआ है। दूसरा पक्ष विवाद को लेकर ही छात्रों के स्कूल पहुंचा था। इस मामले को लेकर एनसीडीसी स्कूल प्रबंधन को भी बुलाया गया है, लेकिन अभी तक कोई सामने नहीं आया है। बच्चों के परिजनों से सभी संपर्क किया जा रहा है।