

पुलिस गिरफ्त में मारपीट के आरोपी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बर्थ डे पार्टी के दौरान जमकर बवाल हो गया। पड़ोसी घर में घुस आए और जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इस दौरान जो भी बीच-बचाव करने आया, तो भी पीटा गया। किसी तरह अन्य लोगों ने मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि पड़ोसी तेज आवाज में गाना बजाकर डांस करने और पटाखा जलाने से भड़के हुए थे। घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को नाबालिग सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घर में घुसकर पीटा
जानकारी के मुताबिक, भैंसों गांव निवासी हरीश लहरे पामगढ़ स्थित जीआरडी महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उसके छोटे भाई का 25 अक्तूबर को जन्मदिन था। इस पर रात करीब 9 बजे सभी लोग बर्थडे पार्टी का जश्न मना रहे थे। हरीश का चचेरा भाई अरुण घर के बाहर पटाखे जला रहा था और बाकी लोग घर में होम थियेटर बजाकर डांस कर रहे थे। आरोप है कि तभी गांव के ही रहने वाले कुछ लोग घर में घुस आए।
कहा-मना करने के बाद भी पटाखे जला रहे
हाथों में लाठी-डंडे लिए लोगों ने आते ही मारपीट शुरू कर दी। कहा कि मना करने के बाद भी पटाखे फोड़ रहे हो। गालियां देते हुए लोगों को पीटने लगे। इस दौरान हरीश का सिर फोड़ दिया। जब अरुण, मुकेश सूर्यवंशी, रवेन्द्र लहरे और राकी लहरे बीच बचाव करने पहुंचा तो उन्हें भी पीटा। लात-घूंसे मारे। इसके कारण सबको चोटें आई हैं। आरोपियों में राकेश रात्रे, सूरज रात्रे, दिनेश रात्रे, ओमप्रकाश रात्रे, महेन्द्र पाल रात्रे और शिवराम सहीस शामिल हैं।
दूसरे पक्ष पर भी मारपीट का आरोप
आरोप है कि इसके बाद दूसरे पक्ष से भी हरीश लहरे सहित अन्य लोग ओम प्रकाश रात्रे के घर में घुसे और उन्हें भी डंडे और रॉड से पीटा। इसके चलते लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों पर FIR दर्ज की है। साथ ही राकेश रात्रे, सूरज, दिनेश, ओमप्रकाश, महेंद्र पाल, शिवराम, मोनिस लहरे, साजन बंदे, शंतनु, मुकेश सूर्यवंशी, रविंद्र लहरे, अरुण, हरीश, विशाल, राकी सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।