स्लाइडर
Chhatarpur News: पेट्रोल पंप के पास दुकान में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
दुकान में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
छतरपुर में पेट्रोल पंप के पास स्थित एक दुकान में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। घटना छतरपुर शहर बस स्टैंड के पास जवाहर रोड NH तिराहे की है, जहां जोगिंदर सिंह पेट्रोल पंप के बाजू में एक रेडियम की दुकान में भीषण आग लग गई।
जानकारी के मुताबिक गौरव विश्वकर्मा की दुकान में आग लगने से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ गया। पेट्रोल पंप पास में होने की वजह से इलाके के लोग दहशत में थे, आसपास के लोगों ने खुद आग बुझाने का काम किया। फायर बिग्रेड के समय पर न पहुंचने के कारण आग भड़कती जा रही थी, बाद में फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी तरह की जनहानि होने की बात सामने नहीं आई है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।