Ratlam Fire News: ऑटो पार्ट्स की तीन मंजिला दुकान में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक दिखाई दीं लपटें
ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रतलाम शहर के सैलाना रोड स्थित एक ऑटो पार्ट्स की तीन मंजिला दुकान में सोमवार रात भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं। दुकान में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।
जानकारी के अनुसार घटना सैलाना रोड पर विधायक सभाग्रह के पास स्थित महाशक्ति ऑटो पार्ट्स दुकान की है। रात को दुकान बंद थी कि अचानक से उसमें आग लगी और आग की लपटें बाहर तक नजर आने लगीं। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और नीचे से ऊपर तीन मंजिल तक फैल गईं।
दुकान में आग की सूचना पास में रहने वाले रघुवीर मेहरा ने पीड़ित दुकानदार को फोन पर दी। रघुवीर की सूचना मिलते ही कोमल नगर निवासी दुकान मालिक कुलदीप जागरवाल मौके पर पहुंचे। दुकान को खोला तो अंदर भीषण आग लगी हुई थी। आग किस कारण से लगी इसका पता नहीं चल सका है।