स्लाइडर

खाद लूट: भगतराम की मौत पर राजनीति गरमाई, बड़नगर विधायक ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप

कांग्रेस ने आलोट में दो विधायकों के नेतृत्व में पैदल सड़क मार्च निकाला और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

कांग्रेस ने आलोट में दो विधायकों के नेतृत्व में पैदल सड़क मार्च निकाला और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

आलोट में सहकारी गोदाम से खाद लूट के मामले में कांग्रेस विधायक मनोज चावला और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने वाले भरतराम येदु की फांसी लगाने के बाद से क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। घटना को लेकर मृतक की पत्नी ने भी अपने पति द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद से तनाव में होने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद आलोट पहुंचे बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल ने इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

भगतराम की मौत के बाद बुधवार को कांग्रेस ने आलोट में दो विधायकों के नेतृत्व में पैदल सड़क मार्च निकाला और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। आलोट के कारगिल चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सैलाना विधायक हरविजय गहलोत, नागदा विधायक दिलीप गुर्जर, बड़नगर से विधायक मुरली मोरवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता उपस्थित थे।

रतलाम जिले की आलोट विधानसभा में बहुचर्चित खाद लूट कांड मामले में शिकायत भरतराम येदु ने दर्ज कराई थी। खाद की किल्लत को लेकर 10 अक्टूबर को सहकारी गोदाम पर प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों के साथ आलोट विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन ने गोदाम से खाद की बोरियां लुटवा दी थी। इस मामले में गोदाम के प्रभारी भरतराम येदु द्वारा आलोट थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया था।

 

Source link

Show More
Back to top button