छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: मोबाइल पर आता था मिस कॉल, फिर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी, पति गिरफ्तार

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मोबाइल पर आने वाला अंजान मिस कॉल एक महिला की मौत का कारण बन गया। बार-बार मिस कॉल आने से पति को शक हुआ। उसने आपत्ति जताई तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसके बाद महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया और उससे मारपीट की। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। 

10 जुलाई को की थी खुदकुशी
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी अंशु मिश्रा (33) की शादी कोरबा के अंबेडकर भवन के पास रहने वाले गगन मिश्रा से हुई थी। 10 जुलाई को अंशु ने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अगले दिन अंशु के परिजन भी कोरबा पहुंच गए। पुलिस ने उनके भी बयान लिए। अंशु के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी के 13 साल हो गए थे। सब ठीक चल रहा था। 

नशे में करता था मारपीट
उसकी बहन के तीन बच्चे एक बेटी और दो बेटे हैं। आरोप है कि इसके बाद सब बिगड़ने लगा। अंशु से गगन ने मारपीट शुरू कर दी। वह आए दिन नशे में घर आता और गाली-गलौज करता था। मायके वालों से बात करने पर भी शक करता था। किसी का कॉल आए तो शक की नजर से देखता। भाई ने बताया कि अंशु ने मारपीट की फोटो और वीडियो कॉल से भी इसकी जानकरी दी थी। हालांकि पति-पत्नी के बीच के झगड़े के चलते वे नहीं बोले। 

अंजान कॉल के चलते हुआ था विवाद
इसके बाद पुलिस ने गगन को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। गगन ने पुलिस को बताया कि अंशु के मोबाइल पर बार-बार अंजान नंबर से कॉल आता था। इसको लेकर आपत्ति जताई और उसे समझाया भी, लेकिन वह नहीं मानी। घटना वाले दिन भी उसके मोबाइल पर कॉल आया था। जब कॉल के बारे में पूछा तो अंशु ने कोई नहीं है, कहकर मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसमें उसने अंशु के साथ मारपीट की थी। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मोबाइल पर आने वाला अंजान मिस कॉल एक महिला की मौत का कारण बन गया। बार-बार मिस कॉल आने से पति को शक हुआ। उसने आपत्ति जताई तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसके बाद महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया और उससे मारपीट की। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। 

10 जुलाई को की थी खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी अंशु मिश्रा (33) की शादी कोरबा के अंबेडकर भवन के पास रहने वाले गगन मिश्रा से हुई थी। 10 जुलाई को अंशु ने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अगले दिन अंशु के परिजन भी कोरबा पहुंच गए। पुलिस ने उनके भी बयान लिए। अंशु के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी के 13 साल हो गए थे। सब ठीक चल रहा था। 

नशे में करता था मारपीट

उसकी बहन के तीन बच्चे एक बेटी और दो बेटे हैं। आरोप है कि इसके बाद सब बिगड़ने लगा। अंशु से गगन ने मारपीट शुरू कर दी। वह आए दिन नशे में घर आता और गाली-गलौज करता था। मायके वालों से बात करने पर भी शक करता था। किसी का कॉल आए तो शक की नजर से देखता। भाई ने बताया कि अंशु ने मारपीट की फोटो और वीडियो कॉल से भी इसकी जानकरी दी थी। हालांकि पति-पत्नी के बीच के झगड़े के चलते वे नहीं बोले। 

अंजान कॉल के चलते हुआ था विवाद

इसके बाद पुलिस ने गगन को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। गगन ने पुलिस को बताया कि अंशु के मोबाइल पर बार-बार अंजान नंबर से कॉल आता था। इसको लेकर आपत्ति जताई और उसे समझाया भी, लेकिन वह नहीं मानी। घटना वाले दिन भी उसके मोबाइल पर कॉल आया था। जब कॉल के बारे में पूछा तो अंशु ने कोई नहीं है, कहकर मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसमें उसने अंशु के साथ मारपीट की थी। 

Source link

Show More
Back to top button