MP News: झगड़े से परेशान पिता ने पोते संग मिलकर की बेटे की हत्या, हादसा दिखाने शव बाइक के साथ सड़क पर फेंका
शहडोल में पिता ने पोते के साथ मिलकर बेटे को मार डाला।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश के शहडोल में चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है। पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी, इसमें नाबालिग पोते को भी शामिल कर लिया। हत्या के पीछे घरेलू विवाद की बात सामने आई है। दादा-पोते ने पुलिस को धोखा देने कि लिए शव को बाइक पर रखकर सड़क किनारे फेंक दिया, ताकि मामला एक्सीडेंट का लगे। पड़ताल के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के पचरवार का है। दरअसल पुलिस को पचरवार में एक रक्त रंजित लाश होने की सूचना मिली थी। शव की पहचान गांव में ही रहने वाले 42 वर्षीय मेहीलाल पिता चमरू बैगा के रूप में हुई थी। पहली नजर में सड़क हादसा लग रहा था। पर पुलिस की पड़ताल दूसरी ओर इशारा कर रही थी। जांच में पुलिस को पता चला कि मेहीलाल शराबी और झगड़ालू था। आए दिन घरवालों से झगड़ा करता था। शक के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो मामले की परतें खुलती गईं और पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई।
जांच में सामने आया कि मेहीलाल के नाबालिग बेटे और पिता ने ही उसकी हत्या की थी। वे उसके रोज-रोज के झगड़े से परेशान थे। घटना वाले दिन भी परिवार में विवाद हुआ था। दादा और पोते ने हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए शव और मोटरसाइकल सड़क किनारे सड़क किनारे पटक दी थी। ताकि मामला दुर्घटना का लगे। जैतपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पचरवार में जो शव मिला है उसकी हत्या की गई है। आरोपितों को भी पकड़ लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। इस मामले में दादा और पोते ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।