ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

Farmer Protest Hearing Update: किसानों से सीधी बात करने से Supreme Court का इनकार, सरकार को भी फटकारा, डल्लेवाल ने दायर की थी याचिका

Farmer Leader Jagjit Singh Dallewal Supreme Court Hearing Update; Punjab AAP Government । Farmer Protest: हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 38 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत दल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने पंजाब सरकार पर फिर सख्त रुख अपनाया।

Farmer Leader Jagjit Singh Dallewal Supreme Court Hearing Update; Punjab AAP Government । Farmer Protest:  कोर्ट ने कहा कि जानबूझकर हालात खराब करने की कोशिश की जा रही है। हमने कभी अनशन तोड़ने के लिए नहीं कहा।

Farmer Leader Jagjit Singh Dallewal Supreme Court Hearing Update; Punjab AAP Government । Farmer Protest: कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आपका रवैया समझौता करने का नहीं है।

Farmer Leader Jagjit Singh Dallewal Supreme Court Hearing Update; Punjab AAP Government । Farmer Protest:  कोर्ट ने यह भी कहा कि कुछ तथाकथित किसान नेता गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं। कोर्ट ने सोमवार 13 जनवरी को सुनवाई तय करते हुए कहा कि हम दल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने के आदेश की अनुपालन रिपोर्ट चाहते हैं।

Farmer Leader Jagjit Singh Dallewal Supreme Court Hearing Update; Punjab AAP Government । Farmer Protest:  सोमवार को इस अवमानना ​​याचिका के साथ ही शंभू बॉर्डर खोलने के खिलाफ हरियाणा सरकार की ओर से दायर याचिका पर भी सुनवाई होगी।

Farmer Leader Jagjit Singh Dallewal Supreme Court Hearing Update; Punjab AAP Government । Farmer Protest:  सुनवाई के दौरान पंजाब के डीजीपी और मुख्य सचिव भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे।

Farmer Leader Jagjit Singh Dallewal Supreme Court Hearing Update; Punjab AAP Government । Farmer Protest:  दल्लेवाल ने भी अधिवक्ता गुनिन्दर कौर गिल के माध्यम से इस मामले में पक्षकार बनने के लिए याचिका दायर की थी।

Farmer Leader Jagjit Singh Dallewal Supreme Court Hearing Update; Punjab AAP Government । Farmer Protest:  इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि इसे टकराव नहीं माना जाना चाहिए, बल्कि हमने पूर्व जजों की कमेटी बनाई है, जो वहीं है, इसलिए हम किसानों से सीधे बात नहीं कर सकते।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लाइव अपडेट्स…

पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह: हमारी मेडिकल टीम डल्लेवाल के लिए मौके पर है। मुझे जमीनी हालात से अवगत कराना चाहिए..।

जस्टिस सूर्यकांत: आपके मीडिया द्वारा जानबूझकर हालात बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। हमारा निर्देश यह नहीं था कि वह अपना अनशन तोड़ दें..।

जस्टिस सूर्यकांत: हमारी चिंता यह थी कि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे।

पंजाब AG: यहां मुद्दा यह है कि हमने उन्हें मेडिकल मदद लेने के लिए मनाने की कोशिश की। उन्होंने मीडिया को बताया कि यह राज्य का काम नहीं है। वह सशर्त मेडिकल मदद स्वीकार करेंगे।

जस्टिस सूर्यकांत: क्या आपने कभी किसानों को बताने की कोशिश की कि हमने उनके लिए एक कमेटी बनाई है। आपका रवैया सुलह करवाने का नहीं है।

जस्टिस सूर्यकांत: वहां कुछ लोग हैं, जो गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, तथाकथित किसान नेता..।

पंजाब AG: हम इसे चेक करेंगे। हम ग्राउंड पर हैं। थोड़ा और टाइम दीजिए। हमारे अफसर यहां हैं।

जस्टिस सूर्यकांत: अगर अफसर यहां हैं तो हमें उम्मीद है कि हमारा मैसेज उनके पास पहुंच गया होगा।

पंजाब AG: हमें कुछ और टाइम दीजिए, हम हालात संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

जस्टिस सूर्यकांत: हम सोमवार (13 जनवरी) को सुनवाई करेंगे। हमे आदेश लागू करने यानी कंप्लायंस रिपोर्ट चाहिए।

कोर्ट ने कहा कि सोमवार डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के आदेश लागू न करने की अवमानना याचिका के साथ हरियाणा सरकार के शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई होगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button