![रूठों को मनाने में जुटी छत्तीसगढ़ BJP: निष्कासितों का धड़ाधड़ हटाया जा रहा निष्कासन, जानिए कितने नेताओं पर मेहरबानी ? रूठों को मनाने में जुटी छत्तीसगढ़ BJP: निष्कासितों का धड़ाधड़ हटाया जा रहा निष्कासन, जानिए कितने नेताओं पर मेहरबानी ?](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2023/10/1200-675-19755756-thumbnail-16x9-k.jpg?fit=1200%2C675&ssl=1)
बालोद: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी चुनावी तैयारी में जुट गई है. इसके साथ ही बाजेपी अपने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर चुनावी मैदान में उतरने की कोशिश कर रही है.
इसी क्रम में बीजेपी ने बालोद के चार मंडलों से निष्कासित 17 कार्यकर्ताओं का निष्कासन समाप्त कर दिया है.
नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी ने बालोद जिले से 3 विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा की है. अब बीजेपी यहां पर अपने रूठे और भाजपा से दूर हो चुके कार्यकर्ताओं को मनाने में जुट गई है.
जिनका निष्कासन निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है. इनमें पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले लोग भी शामिल हैं.
बालोद जिला अध्यक्ष ने जारी किया आदेश
बालोद भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने सभी 17 कार्यकर्ताओं का निष्कासन बहाली आदेश जारी किया है. माना जा रहा है कि चुनावी साल में पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य यह फैसला लिया गया है.
इनमें बालोद के युसुफ खान, असीम दीवान, राजेश सोनी शामिल हैं. अर्जुन्दा से लीलेश्वर ठाकुर, चंद्रिका देवांगन, योगेश देवांगन, कीर्ति उके, शत्रुघन यादव, नेमित यादव, संतोषी यादव, पोषण यादव शामिल हैं.
वहीं डौंडी लोहारा से प्रेमचंद भंसाली और दल्ली राजहरा से संतोष देवांगन, टी ज्योति, कुमारी रावटे, रमणी बाघ, दीपिका सपहा शामिल हैं.
यह जानकारी जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी राकेश यादव ने दी है. चार मंडलों से निष्कासित 17 कार्यकर्ताओं का निष्कासन समाप्त कर दिया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS