
उज्जैन। उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर परिसर में किन्नरों के अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने पर महाकाल थाना पुलिस ने दो किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है.
दरअसल, महाकाल मंदिर परिसर में किन्नरों ने पैसे मांगने के बाद एक वीडियो बनाया था. जिसे सोशल मीडिया पर खुशी किन्नर की आईडी से अपलोड किया गया था. इस वीडियो में गाना शुरू होते ही एक किन्नर अपने पल्लू को खिसकाती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी.
इसके अलावा किन्नर कई भक्तों को पैसे मांगने पर परेशान भी करते हैं. उनसे जबरन पैसे की मांग की. नहीं देने पर अश्लील हरकतें भी की जाती हैं. इस अश्लील वीडियो मामले में एक श्रद्धालु ने महाकाल थाने में शिकायत की थी. जिसके बाद दो किन्नरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया जा रहा है कि महाकाल क्षेत्र निवासी किन्नर खुशी व चुतबुल उर्फ मिथलेश ने अश्लील वीडियो बनाकर गेट नंबर 6 पर श्रद्धालुओं के सामने पोस्ट कर दिया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों किन्नर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल महाकाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001