Gwalior: उमा भारती के शराबबंदी अभियान को ऊर्जा मंत्री का समर्थन, कहा- जन आंदोलन में मैं आपके साथ हूं
उमा भारती के शराबबंदी अभियान को ऊर्जा मंत्री का समर्थन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी अभियान को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने हाल ही में अपना समर्थन दिया। ऊर्जा मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों से शराबबंदी की अपील करते हुए जन आंदोलन में लोगों का साथ देने की बात कहते दिख रहे हैं। वह लोगों को शराबबंदी के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प भी दिला रहे हैं।
वायरल वीडियो झलकारी बाई की जयंती का बताया जा रहा है। ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री इस मौके पर लोगों को संबोधित कर रह थे। अपने संबोधन में उन्होंने पहली बार शराबबंदी अभियान का समर्थन किया है। इससे पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शराबबंदी को लेकर कहा था, कि सरकार कभी भी शराबबंदी नहीं कर सकती है। लोगों को खुद ही शराब छोड़नी होगी। साथ ही लोगों से भी अपील की थी कि इस शराबबंदी को लेकर वह खुद अभियान चलाएं और वह उनके साथ हैं। बता दें, मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार सरकार के खिलाफ मुखर हैं। यही कारण है कि वह कई बार चेतावनी भी दे चुकी हैं कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगी और वह जल्द ही अभियान शुरू करेंगी।