
Encounter on Dantewada-Bijapur dead body and weapons recovered: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा के भैरमगढ़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुबह 9 बजे से दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है, जिसमें जवानों ने 2 माओवादियों को मार गिराया है। दोनों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
Encounter on Dantewada-Bijapur dead body and weapons recovered: दंतेवाड़ा जिले के एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीजापुर के इंद्रावती इलाके के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद करीब 400 जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।
माओवादियों को भारी नुकसान की संभावना
Encounter on Dantewada-Bijapur dead body and weapons recovered: एसपी गौरव राय के मुताबिक यह दोनों जिलों का संयुक्त ऑपरेशन है। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
Encounter on Dantewada-Bijapur dead body and weapons recovered: मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान होने की संभावना है। मुठभेड़ खत्म होने पर स्थिति साफ हो सकेगी। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS