मध्यप्रदेशस्लाइडर

शहडोल में करंट लगने से हाथी की मौत: जंगल से भटककर आया था, गांव में 11 केवी लाइन की चपेट में आने से गई जान

Elephant dies due to electrocution in Maihar-Shahdol border: मध्यप्रदेश के मैहर और शहडोल जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह 11 केवी लाइन के नीचे खेत में उसका शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही मैहर कलेक्टर, एसडीएम और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत शहडोल जिले के सीमावर्ती गांव मझटोलवा कुआं में खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की बिजली लाइन ने एक हाथी की जान ले ली। हाथी अर्धवयस्क था। उसका शव संतोष द्विवेदी नामक ग्रामीण के खेत में तार के नीचे पड़ा मिला।

ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना

सुबह हाथी का शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही राजस्व अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर मैहर कलेक्टर रानी बाटड़ खुद एसडीएम के साथ मौके पर पहुंचीं। रेंजर दिग्विजय सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहले से ही पहुंच गए थे।

पटाखे फोड़कर हाथियों को भगाया गया

रेंजर दिग्विजय सिंह ने बताया कि रामनगर ब्लॉक का मझटोलवा गांव शहडोल जिले के कुमिया, रमपुरवा, सुखाड़ गांवों से जुड़ा हुआ है। शहडोल जिले में हाथियों का मूवमेंट रहता है। कल गुरुवार रात क्षेत्र के लोगों ने पटाखे फोड़कर हाथियों को भगाया जिससे वे रामनगर के मझटोलवा कुआं गांव की ओर आ गए। अन्य हाथी तो चले गए लेकिन एक हाथी उनसे बिछड़ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

घटना की जांच कराई जाएगी

रेंजर ने बताया कि हाथी का पोस्टमार्टम कराने के बाद अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हाथी की मौत की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है, घटना की जांच कराई जाएगी। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि रात में हाथी ने खेत में पड़े चारे को खाने के प्रयास में अपनी सूंड ऊपर उठाई होगी जो काफी नीचे लटक रहे 11 केवी तार से टकरा गई। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन न तो कोई सुनवाई हुई और न ही तारों की ऊंचाई बढ़ाई गई।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button