Election Results 2022 LIVE: यूपी में सपा ने पकड़ी रफ्तार, उत्तराखंड के रुझानों में बीजेपी को बहुमत, गोवा-मणिपुर में कांग्रेस आगे

Election Results 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में आंकड़े बहुत तेजी से बदल रहे हैं. यूपी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. रुझानों में पहले 26 मिनट के भीतर ही बीजेपी ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं सपा 50 पर थी. लेकिन इसके बाद सपा ने रफ्तार पकड़ ली. कुछ ही मिनट में सपा 82 सीटों के रुझानों पर पहुंच गई और बीजेपी 112 सीट पर रही.
उत्तराखंड के रुझानों में बीजेपी को बहुमत
उत्तराखंड में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. पहले आधे में बीजेपी-कांग्रेस दोनों 27-27 सीट पर थी. इसके बाद बीजेपी आगे निकल गई. सुबह 8:50 मिनट पर उत्तराखंड के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया. 70 सदस्यीय वाले उत्तराखंड में बीजेपी ने 36 सीट हासिल कर ली और कांग्रेस 22 पर रही.
वहीं गोवा और मणिपुर में कांग्रेस आगे चल रही है. खबर लिखे जाने तक 40 सदस्यीय वाले गोवा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने 17 सीट पर थी. बीजेपी 14 सीट पर थी. 60 सदस्यीय वाले मणिपुर में कांग्रेस 5 सीट पर आगे है. खास बात ये है कि यहां अभी तक बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली है.
Vidhan Sabha Chunav 2022 Results Vote Counting Live: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के साथ चुनाव की शुरुआत हुई थी और 7 मार्च को सातवें दौर के मतदान के साथ उसपर विराम लगा था. उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब की 117, गोवा की 40, उत्तराखंड की 70 और मणिपुर की 60 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 202, गोवा में 21, उत्तराखंड में 36, मणिपुर में 31 और पंजाब में 59 है. यानी इन राज्यों में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को इतनी सीटों पर जीत हासिल करनी होगी. जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं उनमें से 4 में बीजेपी की सरकार है. गोवा, यूपी, उत्तराखंड और मणिपुर में ‘कमल’ खिला हुआ है, जबकि पंजाब में कांग्रेस सत्ता में है.
क्या योगी कर पाएंगे कमाल?
यूपी की गद्दी किसके हाथ लगेगी ये आज तय हो जाएगा. योगी आदित्यनाथ पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अगर बीजेपी की सत्ता में वापसी कराते हैं तो ऐसा करने वाले वह पहले मुख्यमंत्री होंगे. वह बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री होंगे जो लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. योगी मुख्यमंत्री बने तो 2007 के बाद पहले ऐसे नेता होंगे, जिन्होंने बतौर सीएम उम्मीदवार विधानसभा का चुनाव लड़ा.
2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 325 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को सत्ता की चाबी सौंपी. योगी आदित्यनाथ ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. अब देखना यह है कि योगी दोबारा मुख्यमंत्री की शपथ लेकर इतिहास रच पाते हैं या नहीं.
पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी की होगी वापसी या आप को मिलेगा मौका?
पंजाब की जनता चरणजीत सिंह चन्नी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाती है या आम आदमी पार्टी को मौका देती है ये देखने वाली बात होगी. 2017 के चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी. उसने 117 में से 77 सीटों पर कब्जा किया था. जीत के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को सत्ता सौंपी गई. हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और अपनी अलग पार्टी बना ली. पिछले साल सितंबर में कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया. अब देखना होगा कि वह वापसी करते हैं या जनता किसी और को मौका देती है.
उत्तराखंड में बीजेपी रचेगी इतिहास!
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बीजेपी के पास इतिहास रचने का मौका है. बीजेपी अगर इस चुनाव में जीत हासिल कर लेती है तो लगातार दो चुनावों में जीत हासिल करनी वाली वह राज्य की पहली पार्टी बन जाएगी. उत्तराखंड में 2002 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. इसके बाद 2007 में बीजेपी, 2012 में कांग्रेस और 2017 में बीजेपी ने जीत हासिल की.
गोवा और मणिपुर में किसकी बनेगी सरकार?
गोवा में विधानसभा की 40 और मणिपुर में 60 सीटें हैं. इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत हैं तो मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह हैं. इन दोनों नेताओं की सत्ता में वापसी होती है या नया मुख्यमंत्री चुना जाता है, ये देखने वाली बात होगी.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों की 403 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ और आज सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. यूपी में बहुमत के लिए 202 चाहिए होंगी.
साल 2017 में भाजपा अपने दम पर 312 सीटें जीती थीं जबकि एनडीए का आंकड़ा 325 था. सपा ने 47, बसपा ने 19 और कांग्रेस ने सात सीटें जीती थीं.
पंजाब
पंजाब में विधानसभा के 117 सदस्यों को चुनने के लिये हुए डाले गए मतों की गिनती आज की जाएगी. विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को एक चरण में मतदान हुआ था. पंजाब में बहुमत के लिए 59 सीटों चाहिए होंगी.
2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 117 में से 77 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव में आप को 20 सीट, अकाली दल-भाजपा गठबंधन को 18 सीट और लोक इंसाफ पार्टी को दो सीट पर जीत मिली थी.
मणिपुर
राज्य में दो चरणों में 28 फरवरी और पांच मार्च को चुनाव हुए थे. यहां भी सुबह 8 बजे मतगणना प्रारंभ हो गई है. मणिपुर 60 सदस्यीय विधानसभा है. यहां बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए होंगी.
2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 28 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. भाजपा ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी.
उत्तराखंड
उत्तराखंड विधानसभा के लिए 70 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. यहां बहुमत के लिए 36 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी.
गोवा
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था. राज्य में सबसे अधिक 78.94 प्रतिशत मतदान हुआ और कुल 332 उम्मीदवार मैदान में हैं.
गोवा में बहुमत हासिल करने के लिए 21 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है लेकिन आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के भी मैदान में उतरने से मुकाबले के बहुकोणीय होने की उम्मीद जताई जा रही है.