Election Commission CVIGIL App: चुनाव आयोग ने मतदाताओं को सौंपा चुनावी हथियार, जानिए इससे क्यों थर-थर कांपते हैं प्रत्याशी ?
Election Commission CVIGIL App: लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पूरा चुनाव 7 चरणों में होगा. जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होगी. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। लोकसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और स्वतंत्र हो, इसके लिए चुनाव आयोग ने एक ऐप बनाया है। जिसकी मदद से आम लोग भी आयोग की मदद कर सकेंगे.
Election Commission CVIGIL App: इस एप्लीकेशन को मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर लोग किसी भी असामाजिक गतिविधि का वीडियो या फोटो आयोग को भेज सकेंगे. दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने CVIGIL App नाम से एक एप्लीकेशन बनाया है. इस ऐप के जरिए मतदाता मतदान केंद्र पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और अनियमितता की शिकायत कर सकते हैं.
जानिए कैसे काम करेगा ये ?
Election Commission CVIGIL App: सबसे पहले आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस फोन पर उपलब्ध है। चुनाव के दौरान अगर आचार संहिता का उल्लंघन या मतदान को प्रभावित करने जैसी कोई गतिविधि हो रही है तो आप ऐप के जरिए वीडियो-फोटो रिकॉर्ड कर ऐप पर अपलोड कर सकते हैं. खास बात यह है कि मोबाइल में पहले से रिकॉर्ड किया गया कंटेंट इस पर अपलोड नहीं किया जाएगा। ऐप के जरिए ही हेराफेरी की रिकॉर्डिंग करनी होगी.
शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रहेगा
Election Commission CVIGIL App: इस ऐप पर शिकायत करने वालों का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा. शिकायतकर्ता की सुरक्षा को लेकर आयोग ने यह फैसला लिया है. इसके अलावा यदि किसी ने शिकायतकर्ता के बारे में किसी को बताया तो उस अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
100 मिनट में शिकायत का समाधान होगा
चुनाव आयोग ने इसके लिए 100 मिनट का समय तय किया है. जो भी शिकायत होगी वह सीधे कंट्रोल रूम को भेजी जाएगी। वहां से शिकायत संबंधित टीम को भेजी जाएगी और फिर प्रभावी कार्रवाई कर उचित जवाब एप पर अपलोड किया जाएगा। संपूर्ण कार्रवाई रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से 100 मिनट के अंदर की जाएगी।
Election Commission CVIGIL App: इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर नागरिक आयोग के ऐप सी विजिल का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसमें राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार से जुड़ी कोई भी शिकायत सीधे आयोग तक पहुंचेगी।
Election Commission CVIGIL App: आयोग के दिशा-निर्देश पर प्रशासन कार्रवाई करेगा। इस ऐप को लोग अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं जो अब ठीक से काम करेगा। इसके साथ ही दमोह एसपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस का प्लान पूरी तरह से तैयार है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS