छिंदवाड़ा। मप्र की छिंदवाड़ा इतवारी ट्रेन में बैठे बुजुर्ग की महज 10 रुपये में हत्या कर दी गई। यात्रा के दौरान एक 22 वर्षीय युवक ने उससे 10 रुपये मांगे, जब बुजुर्ग ने नहीं दिया तो उसके पेट में धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अज्ञात बुजुर्ग की शिनाख्त में जुटी है।
13 मई को छिंदवाड़ा नागपुर ट्रेन में यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग को आरोपी ने पेट, चेहरे और हाथ में ब्लेड से लहूलुहान कर दिया था। हमला इतना जोरदार था कि वृद्ध का पेट ब्लेड से अतड़ी बाहर आ गया। उन्हें इलाज के लिए नागपुर के मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के 9वें दिन उसकी मौत हो गई।
जीआरपी पुलिस ने बताया कि 15 मई को सीसीटीवी फुटेज व जांच के बाद जीआरपी ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. आरोपित युवक आदतन अपराधी है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जीआरपी ने आरोपी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है। अस्पताल में बुजुर्ग की हालत नाजुक बनी हुई थी, इसलिए पुलिस भी उनका बयान नहीं ले पाई और न ही बुजुर्ग के किसी परिजन ने संपर्क किया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001