स्लाइडर
Chhatarpur: बुजुर्ग किसान की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, खेत पर मूंगफली की फसल की रखवाली कर रहा था वृद्ध
वृद्धा किसान की लाठी डंडों से पीटकर हत्या
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में खेत पर मूंगफली की फसल की रखवाली कर रहे किसान की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। किसान का शव सुबह उसके खेत में कुएं पर खटिया पर पड़ा मिला है।
थाना क्षेत्र के सरसेड़ गांव में क्रेशर रोड़ पर 70 वर्षीय वृद्ध किसान नन्नू कोरी ने छिकोडी पाल की 15 बीघा खेती की जमीन 60 हजार रुपये मेंठेके पर ली थी। फसल की रखवाली के लिए वह खेत पर ही रहता था। देर रात अज्ञात आरोपियों ने वृद्ध किसान की लाठी-डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी। सुबह सूचना मिलने पर थाना टीआई धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बना कर जांच शुरू की।