स्लाइडर

Damoh: आठ लाख के बाल चोरी करने वाले आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार,एक साल पहले व्यापारी का माल लेकर हुए थे फरार

ख़बर सुनें

दमोह पुलिस ने लाखों के बाल चोरी करने वाले दो आरोपियों को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। घटना एक साल पहले बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास पर संचालित एक ढाबे पर हुई थी, जहां से 8 लाख रुपये के बाल चोरी हुए थे। बटियागढ़ पुलिस थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि 2021 में व्यापारी सूरज गोस्वामी अपने साथ तीन साथियों को लेकर धार जिले में बिग बनाने वाले बाल खरीदने गए हुए थे और करीब 8 लाख रुपये के बाल वहां से खरीदकर कार से ग्वालियर जा रहे थे। तभी रास्ते में बटियागढ़ बायपास के ढाबे पर उनके साथी लाखों रुपये के बाल लेकर वहां से भाग निकले। व्यापारी ने बटियागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 406 में अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया और तभी से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। 

इसी बीच आरोपियों के उत्तरप्रदेश में होने की सूचना पर बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने टीम गठित की। जिसमें एएसआई पीडी दुबे, आरक्षक पवन तिवारी, अक्षय मिश्रा ने मऊरानीपुर से दो आरोपी सद्दाम शाह पिता मुन्ना शाह और सोनू शाह पिता मुन्ना को गिरफ्तार किया। वहीं, तीसरा आरोपी मुबारक अली मऊरानी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। तीनों आरोपियों पर पुलिस के द्वारा 3000- 3000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

विस्तार

दमोह पुलिस ने लाखों के बाल चोरी करने वाले दो आरोपियों को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। घटना एक साल पहले बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास पर संचालित एक ढाबे पर हुई थी, जहां से 8 लाख रुपये के बाल चोरी हुए थे। बटियागढ़ पुलिस थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि 2021 में व्यापारी सूरज गोस्वामी अपने साथ तीन साथियों को लेकर धार जिले में बिग बनाने वाले बाल खरीदने गए हुए थे और करीब 8 लाख रुपये के बाल वहां से खरीदकर कार से ग्वालियर जा रहे थे। तभी रास्ते में बटियागढ़ बायपास के ढाबे पर उनके साथी लाखों रुपये के बाल लेकर वहां से भाग निकले। व्यापारी ने बटियागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 406 में अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया और तभी से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। 

इसी बीच आरोपियों के उत्तरप्रदेश में होने की सूचना पर बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने टीम गठित की। जिसमें एएसआई पीडी दुबे, आरक्षक पवन तिवारी, अक्षय मिश्रा ने मऊरानीपुर से दो आरोपी सद्दाम शाह पिता मुन्ना शाह और सोनू शाह पिता मुन्ना को गिरफ्तार किया। वहीं, तीसरा आरोपी मुबारक अली मऊरानी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। तीनों आरोपियों पर पुलिस के द्वारा 3000- 3000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

Source link

Show More
Back to top button