शिक्षास्लाइडर

MP 5th 8th Result Online: MP में पहली बार 5वीं 8वीं का रिजल्ट ऑनलाइन होगा जारी, पढ़ें डिटेल

MP 5th 8th Result Online: मध्यप्रदेश में पहली बार कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा. छात्र छात्राओं को मार्कशीट भी ऑनलाइन जारी की जाएगी. बोर्ड की तर्ज पर इस बार ऑनलाइन रिजल्ट के साथ ऑनलाइन मार्कशीट छात्र-छात्राओं को मिलेगी.

मध्यप्रदेश में इस बार कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा की जानी थी. अब 01 अप्रैल से बोर्ड पैटर्न पर कक्षा पांचवी और कक्षा आठवीं की परीक्षाएं आयोजित हो रही है.

ऑनलाइन मार्कशीट भी छात्र छात्राओं को की जाएगी जारी
पहली बार है जब कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा. ऑनलाइन मार्कशीट भी छात्र-छात्राओं को इस बार मिलेगी. कक्षा पांचवी, आठवीं की परीक्षाओं के लिए 30,000 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए है. 93 हज़ार स्कूलों के 17 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं.

इस बार कॉपियों का मूल्यांकन भी दूसरे स्कूलों और अन्य जिलों में किया जाएगा. बोर्ड की तर्ज़ पर एक स्कूल की कॉपियां दूसरे स्कूल और अन्य स्कूलों में चेक की जाएंगी. प्राप्तांक ऑनलाइन व्यवस्था के तहत मिलेंगे, स्टूडेंट्स ऑनलाइन मार्कशीट ले सकेंगे.

बोर्ड परीक्षाओ के अनुरूप होगा वार्षिक मूल्यांकन
राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के संचालक एस धनराजू का कहना है कि कई सालों बाद बोर्ड परीक्षाओं के अनुरूप इस वार्षिक मूल्‍यांकन किया जाएगा. वार्षिक मूल्‍यांकन के लिए विद्यार्थियों के पंजीयन, परीक्षा केन्‍द्रों का चयन, परीक्षा हेतु रोल नंबंर, प्रवेश पत्र आदि समूची व्‍यवस्‍थाएं ऑनलाइन रूप से की गई है.

भोपाल के छात्र को मिली सीहोर में परीक्षा देने की सुविधा
राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू ने बताया कि इन बदलावों से छात्र कही से एग्जाम में शामिल हो रहे है. जिसका उदाहरण कक्षा 5वीं का छात्र सुमित कुशवाह है. जो भोपाल की शासकीय प्राथमिक शाला बिशनखेडी का विद्यार्थी है, पर वो आज सीहोर जिले के मुंगावली ग्राम की शासकीय शाला के परीक्षा केन्‍द्र पर शामिल हुआ.

इस प्रक्रिया में सुमित का ऑनलाइन जारी हुआ. रोल नंबंर और दोनो परीक्षा केन्‍द्रों के ऑनलाइन पंजीयन सुमित के सहयोगी बने. अब सुमित आने वाले पेपर भोपाल स्थित अपने स्‍कूल के परीक्षा केन्‍द्र पर भी दे सकेगा.

Show More
Back to top button