छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गरियाबंद और रायपुर में ED की रेड: बेरोजगार मेमन ने खरीदी करोड़ों की संपत्ति, जानिए क्या है अनवर ढेबर का कनेक्शन ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के रायपुर और गरियाबंद जिले में ED ने छापेमारी की है। सुबह 6 बजे से 10 से ज्यादा गाड़ियों में ED की टीम (ED raids in Gariaband and Raipur) पहुंची है। बताया जा रहा है कि ED की टीम मैनपुर में गल्ला कारोबारी इकबाल मेमन के घर रेड की है। प्रापर्टी के दस्तावेज खंगाल रही है।

ED raids in Gariaband and Raipur

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले जाड़ापदर में बनाए गए राइस मिल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था। यह मिल इकबाल मेमन का बेटा गुलाम मेमन बना रहा है। विवाद बढ़ने के बाद ग्रामीणों ने ED के पास पहुंच एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

ED raids in Gariaband and Raipur Update

ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि बेरोजगार गुलाम मेमन पिछले एक डेढ़ साल में मैनपुर में 2 करोड़ से ज्यादा की संपति खरीदी। आखिर उसके पास कहां से इतना पैसा आया।

ED raids in Gariaband and Raipur Update

ग्रामीणों ने शिकायत में गुलाम को चर्चित अनवर ढेबर का मौसेरा भाई बताया था।कहा जा रहा है कि इसी शिकायत की पुष्टि के बाद आज ED की टीम ने छापेमार कार्रवाई शुरू की है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button