छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

ED RAID BREAKING: मोदी के ठिकानों पर ED का छापा, BJP नेता के घर पिछले दरवाजे से घुसी टीम, इन शहरों में भी छापेमारी

ED raids Gopal Modi house in Chhattisgarh: भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिजनेसमैन गोपाल मोदी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. सुबह 6 बजे ईडी की टीम ने सीतामणी स्थित उनके आवास पर छापेमारी की. टीम घर के दोनों तरफ के दरवाजे से अंदर दाखिल हुई। पांच सदस्यीय टीम ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की है.

ED raids Gopal Modi house in Chhattisgarh- गोपाल मोदी के घर के दोनों दरवाजे बंद कर टीम जांच में जुटी है. किसी भी व्यक्ति को घर के अंदर-बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. गोपाल मोदी राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं.

ED raids Gopal Modi house in Chhattisgarh- टीम ने उनके तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी की टीम तीन गाड़ियों में पहुंची है. आपको बता दें कि गोपाल मोदी वर्तमान में बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष हैं.

कौन है बीजेपी के गोपाल मोदी ? 

गोपाल मोदी बीजेपी के वर्तमान में जिला कोषाध्यक्ष हैं। इसके अलावा राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। कोरबा शहर में गोपाल मोदी पेट्रोल पंप और चित्रा टॉकीज के मालिक हैं। चार राइस मिल के मालिक हैं। राजनीतिक पकड़ भी अच्छी है विधानसभा टिकट के लिए दावेदारी भी किए थे। पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकी राम कंवर के काफी करीबी माने जाते हैं। कुछ साल पहले लोकल केबल नेटवर्क के पार्टनर रह चुके हैं।

दुर्ग में भी ईडी की रेड 

इसके अलावा ईडी की टीम ने दुर्ग में राइस मिलर कैलाश रूंगटा (rice miller Kailash Rungta) और सुंदर नगर निवासी चावल व्यापारी सुरेश कुकरेजा (rice trader Suresh Kukreja) के आवास पर भी छापेमारी की है. तीन दिन पहले भी टीम ने सुरेश कुकरेजा समेत 5 कारोबारियों के आवास पर कार्रवाई की थी.

ED also raided the hideout of Mahasamund rail miller Paras Chopra-
इसके अलावा ईडी ने महासमुंद के राइल मिलर पारस चोपड़ा के ठिकाने पर भी छापेमारी की है. पारस चोपड़ा के घर पर ईडी पहले ही छापेमारी कर चुकी है. जहां ईडी ने तीन दिनों तक दस्तावेज खंगाले थे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button