जुर्मदेश - विदेशनौकरशाहीस्लाइडर

IAS के ठिकानों से मिला 25 करोड़ कैश: ED ने अफसर के कई ठिकानों में की छापेमारी, नोट गिनते-गिनते गर्म हो गई मशीनें

नई दिल्ली। अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को झारखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उससे जुड़े लोगों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की. पूजा सिंघल के एक सीए के घर से 25 करोड़ रुपए नकद मिलने की खबर है. बरामद नकदी की गिनती के लिए मशीन मंगवाई गई. यह पैसा उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से मिला है. ठिकानों पर नोट गिनते-गिनते मशीनें गर्म हो गईं.

जानकारी के अनुसार रांची, झारखंड के खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर और दिल्ली एनसीआर के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. झारखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के एक सीए के घर से 25 करोड़ रुपए नकद मिलने की खबर है.

ईडी के अधिकारी नोट गिनने की मशीन से नकदी गिनने में जुटे हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल के घर से कई दस्तावेज और अहम दस्तावेज भी मिलने की बात कही जा रही है. रांची में कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के ब्लाक नंबर नौ, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग, बरियातू के पल्स अस्पताल में छापेमारी की जानकारी मिली है.

कौन हैं पूजा सिंघल

पूजा सिंघल झारखंड की सीनियर अधिकारी हैं. वर्तमान में उनके पास उद्योग सचिव और खान सचिव का प्रभार है. इसके अलावा पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी ) की चेयरमैन भी हैं. बता दें कि पूजा सिंघल इससे पहले भी बीजेपी की सरकार में कृषि सचिव के पद पर तैनात थीं. पूजा मनरेगा घोटाले के वक्त खूंटी में डीसी पद पर तैनात थीं.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button