नई दिल्ली:
तुर्की (Turkey) और सीरिया में सोमवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) के द्वारा भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 आंकी गई है. गौरतलब है कि तुर्की में 2 सप्ताह पहले आए भूकंप के झटकों में भारी तबाही देखने को मिली थी. तुर्की और सीरिया में भूकंप की उस घटना के बाद से राहत और बचाव का कार्य अभी भी जारी है.
यह भी पढ़ें
बता दें कि तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप के 2 सप्ताह बाद भी मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक, अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
दोनों देशों में अब भी राहत ओर बचाव कार्य जारी है. दोनों देशों में दुनियाभर के 95 देशों से मदद भेजी जा रही है. संयुक्त राष्ट्र ने तुर्की के लोगों के लिए एक अरब डॉलर जुटाने के लिए मानवीय अपील की है.
इधर भारत के जम्मू-कश्मीर के कटरा इलाके में भी सोमवार रात 3.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप रात 10.07 बजे आया और इसकी गहराई 25 किलोमीटर थी. भूकंप का केंद्र कटरा से 89 किमी पूर्व था. केंद्र शासित प्रदेश के रियासी और डोडा जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. कटरा में 17 फरवरी को भी 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था.
ये भी पढ़ें-